
DU UG Admission 2023 : Delhi University खाली CSAS सीटों की लिस्ट 17 अगस्त को जारी करेगी. CSAS ओपन सीटों को ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए common seat allocation system (CSAS) के सेकेंड राउंड लिस्ट से सीटें स्वीकार करने की अतिम तिथि 14 अगस्त थी. Delhi University में सेकेंड राउंड में 19,038 छात्रों को सीटें मिली हैं. यूनिवर्सिटी 17 अगस्त को CSAS के तीसरे राउंड के लिए ओपन सीट की घोषणा करेगा. तीसरे राउंड की लिस्ट 22 अगस्त को जारी होगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल 10,104 आवेदकों ने इंप्रूव्ड चॉइस प्राप्त किया है. जबकि लगभग 34,174 उम्मीदवारों ने पहले राउंड के बाद अपग्रेड ऑप्शन सेलेक्ट किया. जबकि 32,600 उम्मीदवारों ने अपना अपना मूल आवंटन ही रखना पसंद किया. बता दें कि 16 अगस्त से यूजी 1, 2 और 5वें सेमेंस्टर की शुरुआत होनी है.
Delhi University में यूजी की खाली सीटें ऐसे चेक करें
स्टेप 1: DU के सीएसएएस पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘यूजी प्रवेश 2023 के लिए डीयू रिक्त सीटों की सूची’ लिंक देखें.
स्टेप 3: नए पेज पर, कॉलेज-वार रिक्त सीटों की सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
स्टेप 4: छात्रों को अपने पसंदीदा कॉलेज, पाठ्यक्रम और उपलब्ध सीटों की संख्या की जांच करनी चाहिए.
स्टेप 5: आगे बढ़ने के लिए, उम्मीदवार क्रेडेंशियल के माध्यम से लॉग इन करें और वरीयता क्रम को दोबारा अरेंज करें.
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।