Allahabad University Admission : आर्य कन्या कॉलेज में होगी BA LLB की पढ़ाई


इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के संघटक महाविद्यालय आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में BALLB में प्रवेश के लिए इविवि ने मंजूरी प्रदान कर दी है। Bar Council of India (BCI) की मंजूरी मिलने के बाद BALLB में 120 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिए जाएंगे। वहीं, एमए प्राचीन इतिहास एवं एमए मध्यकालीन इतिहास की 50-50 सीटों के लिए इविवि ने मंजूरी दे दी है। इन दोनों पीजी पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2023-24 से ही प्रवेश होंगे।

आर्य कन्या में वर्तमान में बीए, बीकॉम एवं पीजी के कुछ पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है, लेकिन कॉलेज प्रशासन अब इसमें विस्तार करने जा रहा है। इसी के मद्देनजर सत्र 2023-24 से बीएएलएलबी का पाठ्यक्रम शुरू किए जाने की तैयारी थी। बीएएलएलबी की 120 सीटों के लिए इविवि को प्रस्ताव भेजा था। इविवि से मंजूरी मिल गई है। बार कौंसिल ऑफ इंडिया की अंतिम मुहर लगने पर ही पाठ्यक्रम शुरू किया जा सकेगा। एमए प्राचीन इतिहास एवं एमए मध्यकालीन इतिहास की 50-50 सीटों के लिए भी इविवि को प्रस्ताव भेजा गया था।इसकी मंजूरी मिल गई है
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT