Allahabad University Recruitment 2023 : विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 15 जून तक कर सकते है आवेदन


Allahabad University Recruitment 2023 : इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्थायी तौर पर नियुक्ति के लिए चार पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 30 मई 2023 ही थी लेकिन बाद में इसे बढाकर 15 जून 2023 कर दिया गया है।

इन चार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के Advt No : ADVT./AU/NT/01/2023 के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रार (Registrar), वित्त अधिकारी (Finance Officer), परीक्षा नियंत्रक (Controller of Exam) तथा आंतरिक ऑडिट अधिकारी (Internal Audit Officer - On Deputation) के लिए आवेदन मंगाए है। बताते चले कि Registrar, Finance Officer, Controller of Exam इन तीनो पदो का Pay Scale 14 होगा और Internal Audit Officer का Pay Scale 12 होगा।

कैसे और कौन करें इन पदो के लिए आवेदन -

इन पदों के लिए इलिजिबिलिटी रखने वाले व्यक्ति को अपने सभी संबंधित दस्तावेज प्रिस्क्राइब्ड फार्मेट में दिनांक 15 जून 2023 तक vcoffice@allduniv.ac.in पर मेल करना है हार्ड काॅपी एयू कुलपति कार्यालय भेजना है। Eligibility Criteria के लिए अभ्यर्थी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी नोटिफिकेशन देख सकते है।

प्रवेश से लेकर परीक्षाओं तक की हर अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व इंस्टाग्राम चैनल Allahabad University Family से जुडे रहिए।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD