
Allahabad University Admission 2023 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय परास्नातक प्रवेश परीक्षा 2023 का आज तीसरा दिन रहा। PGAT प्रवेश परीक्षा 2023 के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने आज IPS व PGAT-2 के अंतर्गत आने वाले कयी विषयों की परीक्षाओ को लिया है।आइए देखते है आज के परीक्षा की रिपोर्ट :
कल होगी इन इन विषयों की परीक्षाएँ -
कल 5 जून यानी प्रवेश परीक्षा के चौथे व अंतिम दिन PGAT-2 के अंतर्गत Biochemistry, Agricultural Science (Ag. Botany), Environmental Science, MDS, MED, Applied Geology, Agricultural Science( Ag. Chem & Soil Sc.), Food Nutrition, MBA & MBA RD, Biotechnology, Women's Studies, Design and Innovation in Rural Technology की परीक्षाएँ होंगी।
PGAT प्रवेश परीक्षा के तीसरे दिन की रिपोर्ट -
आज दिनांक 4 जून 2023 के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत PGAT-2 में 2750 छात्र-छात्राओ ने PGAT-2 कोर्सेज के अंतर्गत आवेदन किया था। जिसमें 2426 छात्र-छात्राओ की ने प्रवेश परीक्षाओ को दिया जबकि 324 छात्र-छात्राओ के आज के परीक्षाओ मे हिस्सा रहा। आज की उपस्थिति लगभग 88.5 प्रतिशत रही।
प्रवेश से लेकर परीक्षाओं तक की हर अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व इंस्टाग्राम चैनल Allahabad University Family से जुडे रहिए। टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए आपको लिंक नीचे हरे रंग की पट्टी में मिल जाएगा।