Allahabad University Admission 2023 : इविवि प्रवेश दूसरे दिन का इंटरेंस एग्जाम पूर्ण, देखें रिपोर्ट


Allahabad University Admission 2023 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय PGAT प्रवेश 2023 प्रवेश परीक्षाओ की का आज दूसरा दिन था। PGAT प्रवेश परीक्षा 2023 के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने आज PGAT-1 के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों की परीक्षाओ को लिया है। इससे पूर्व पहले दिन LLM, LLB व MCOM की परीक्षाँ हुयी थी। आइए देखते है आज के परीक्षा की रिपोर्ट :

कल होगी इन इन विषयों की परीक्षाएँ -

कल 4 जून यानी प्रवेश परीक्षा के तीसरे दिन PGAT-2 के अंतर्गत BEd , Material Science, Bioinformatics, Agricultural Science (Zoology and Entomology), Earth System Sciences, MFA, Textile and Apparel Designing, Mass Communication, MPED, Film Theatre, Material Science and Technology तथा IPS कोर्सेज के अंतर्गत MCA, Food Technology, PGDCA, MVOC Media Studies की परीक्षाएँ होंगी।

PGAT प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन की रिपोर्ट -

आज दिनांक 3 जून 2023 के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत PGAT-1 में LLM और MCOM को छोड़कर 11703 छात्र-छात्राओ ने PGAT-1 कोर्सेज के अंतर्गत आवेदन किया था। जिसमें 10606 छात्र-छात्राओ की ने प्रवेश परीक्षाओ को दिया जबकि 1097 छात्र-छात्राओ के आज के परीक्षाओ मे हिस्सा रहा। आज की उपस्थिति 90.63 प्रतिशत रही।

प्रवेश से लेकर परीक्षाओ तक की हर अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व इंस्टाग्राम चैनल Allahabad University Family से जुडे रहिए।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT