Allahabad University Admission 2023 : संपन्न हुयी तीसरे दिन की प्रवेश परीक्षा, देखिए रिपोर्ट


Allahabad University Admission 2023 (इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2023) : इलाहाबाद विश्वविद्यालय परास्नातक प्रवेश परीक्षा 2023 का आज तीसरा दिन रहा। PGAT प्रवेश परीक्षा 2023 के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने आज IPS व PGAT-2 के अंतर्गत आने वाले कयी विषयों की परीक्षाओ को लिया है।आइए देखते है आज के परीक्षा की रिपोर्ट :

कल होगी इन इन विषयों की परीक्षाएँ -

कल 5 जून यानी प्रवेश परीक्षा के चौथे व अंतिम दिन PGAT-2 के अंतर्गत Biochemistry, Agricultural Science (Ag. Botany), Environmental Science, MDS, MED, Applied Geology, Agricultural Science( Ag. Chem & Soil Sc.), Food Nutrition, MBA & MBA RD, Biotechnology, Women's Studies, Design and Innovation in Rural Technology की परीक्षाएँ होंगी।

PGAT प्रवेश परीक्षा के तीसरे दिन की रिपोर्ट -

आज दिनांक 4 जून 2023 के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत PGAT-2 में 2750 छात्र-छात्राओ ने PGAT-2 कोर्सेज के अंतर्गत आवेदन किया था। जिसमें 2426 छात्र-छात्राओ की ने प्रवेश परीक्षाओ को दिया जबकि 324  छात्र-छात्राओ के आज के परीक्षाओ मे हिस्सा रहा। आज की उपस्थिति लगभग 88.5 प्रतिशत रही।

प्रवेश से लेकर परीक्षाओं तक की हर अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व इंस्टाग्राम चैनल Allahabad University Family से जुडे रहिए। टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए आपको लिंक नीचे हरे रंग की पट्टी में मिल जाएगा।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT