
Allahabad University Admission 2023 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय PGAT प्रवेश परीक्षा 2023 का आज चौथा व अंतिम दिन रहा। PGAT प्रवेश परीक्षा 2023 के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने आज PGAT-2 के अंतर्गत आने वाले बचे सभी विषयों की परीक्षाओ को लिया है। आइए देखते है आज के परीक्षा की रिपोर्ट :
PGAT प्रवेश परीक्षा के अंतिम दिन की रिपोर्ट -
आज दिनांक 5 जून यानी प्रवेश परीक्षा के अंतिम दिन के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत PGAT-2 में 3177 छात्र-छात्राओ ने PGAT-2 कोर्सेज के अंतर्गत आवेदन किया था। जिसमें 2805 छात्र-छात्राओ की ने प्रवेश परीक्षाओ को दिया जबकि 372 छात्र-छात्राओ के आज के परीक्षाओ को छोड़ा। आज की उपस्थिति लगभग 88.2 प्रतिशत रही।
किस किस दिन रही क्या उपस्थिति -
2 जून : 14125 छात्र-छात्राओ में 12082 छात्र-छात्राओ ने परीक्षाएँ दी थी, 2043 छात्र-छात्राओ ने परीक्षाएँ छोड़ी थी।
3 जून : 11703 छात्र-छात्राओ में 10606 छात्र-छात्राओ ने परीक्षाएँ दी थी, 1097 छात्र-छात्राओ ने परीक्षाएँ छोड़ी थी।
4 जून : 2750 छात्र-छात्राओ में 2426 छात्र-छात्राओ ने परीक्षाएँ दी थी, 324 छात्र-छात्राओ ने परीक्षाएँ छोडी थी।
5 जून : 3177 छात्र-छात्राओ में से 2805 छात्र-छात्राओ ने परीक्षाएँ दी जबकि 372 छात्र-छात्राओ ने परीक्षाएँ छोड़ी थी।
प्रवेश से लेकर परीक्षाओ तक की हर अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व इंस्टाग्राम चैनल Allahabad University Family से जुडे रहिए।