
Allahabad University Result 2023 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षाओ का समापन पिछले महीने 11 मई तक ही हो गया था। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के अनुसार परिणाम पिछले महीने ही जारी करना था। लेकिन अंतिम समय में इसे प्रिंटिंग न पूरी होने का हवाला देते हुए परिणाम को टाल दिया। हमारे टीम ने छात्र-छात्राओ के लगातार आ रहे सवाल को आते हुए देखकर पुन: परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से संपर्क साधा है, जो कुछ बातचीत निकलकर सामने आयी है। हम उसे साझा कर रहे है। यह बातचीत 2 जून शाम की है :
8 जून तक परिणाम जारी करने का दिया आश्वासन -
परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से बात करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमारा प्रयास था कि हम मई अंत तक परिणाम जारी कर दे लेकिन कयी वजहों से प्रिंटिंग का कार्य पूरा नही हो सका है इसलिए परिणाम जारी नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि सोमवार तो नही कह सकते है लेकिन 6-8 जून के बीच संभव है कि हम परिणाम जारी कर दे। यह पूछे जाने पर कि क्या यह अंतरिम तारीख होगी, उन्होंने कहा कि मान के चलिए बाकी जो होगा आगे बताएंगे।
रिजल्ट के फार्मूले में संशोधन की आयी बात -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने बताया कि प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए कोविड के दौरान जो नियम परीक्षा समिति के बैठक मे पास हुयी थी उसी पर तैयार की जाएगी लेकिन उसमे कुछ खामिया थी जिसको लेकर कुछ संशोधन किया गया है। व्यवहारिक रूप मे यह बताया गया कि नंबर ऊपर जाते ही कम नंबर जुडने का प्रावधान होगा। ऐसा नही होगा कि 90 नंबर वाले को भी 10 जोड़कर 100 दिया जाएगा, इस फार्मूले पर ही अन्य कयी संशोधन किए गया है और साफ्टवेयर बनाया गया इसलिए प्रिंटिंग प्रकिया में देरी हो रही है।
प्रवेश से लेकर परीक्षाओ तक की हर अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व इंस्टाग्राम चैनल Allahabad University Family से जुडे रहिए।