UPSSSC ने JA 1262 पदो के मुख्य परीक्षा का परिणाम किया घोषित, जानिए क्या रही कट ऑफ...
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के अंतर्गत कुल 1262 पदों के लिए लिखित मुख्य परीक्षा के स्कोर के आधार पर परिणाम जारी कर दिया गया है उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
क्या रही कट ऑफ
अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ अंक 48.25
ईडब्ल्यूएस वर्ग का कट ऑफ अंक 48.25
ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग की कट ऑफ 48.25
महिला वर्ग का कट ऑफ अंक 47.50
अनुसूचित जाति वर्ग एसएससी का कट ऑफ 44 अंक
और अनुसूचित जनजाति वर्ग एसटी का कट ऑफ 40 अंक निर्धारित किया गया है
प्रवर्तन सिपाही के 477 पदों के सापेक्ष शॉर्टलिस्ट जारी
क्या रही कट ऑफ शॉर्ट लिस्ट की कट ऑफ
अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ अंक 46.90
ईडब्ल्यूएस वर्ग का कट ऑफ अंक 46.90
ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग की कट ऑफ 46.90
महिला वर्ग का कट ऑफ अंक 46.90
अनुसूचित जाति वर्ग एसएससी का कट ऑफ 46.90 अंक
और अनुसूचित जनजाति वर्ग एसटी का कट ऑफ 46.90 अंक निर्धारित किया गया है