BPSC TRE 3.0 BHARTI: जानिए कब शूरू होगें आवेदन और कब आयोजित होगी परीक्षा, बीपीएससी TRE 3.0 का परिणाम इस दिन करेगा घोषित...
BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शिक्षक बहाली फेज 3 को लेकर प्रेस कांफ्रेंस
7 से 17 मार्च तक होगी शिक्षक बहाली परीक्षा
10 से 23 फरवरी तक ऑनलाईन आवेदन की तिथि
22 से 24 मार्च के बीच BPSC TRE 3.0 का रिज़ल्ट आएगा
BPSC TRE 2.0 की प्रक्रिया हमारे आयोग की तरफ से पूरी तरह खत्म हो चुकी है।
हमलोग अगस्त में अगले BPSC TRE का आयोजन करने वाले थे चूँकि TRE 2.0 में SUPPLEMENTARY RESULT नहीं दिया गया तो अभ्यर्थी अब मार्च में होने जा रहे BPSC TRE 3.0 को इस अनुसार भी ले सकते हैं। - Atul Prasad, BPSC CHAIRMAN
STET - 24 और प्रशिक्षण के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षु TRE 3.O में नहीं हो पायेंगे शामिल , आवेदन की अंतिम तिथि यानी 23 फ़रवरी तक अभ्यर्थियों को TRE 3.O के लिए होना है पात्र
BPSC Tre 3.0 शिक्षक भर्ती
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 10 Feb 2024
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि 23 Feb 2024
Exam till From 7 March to 17 March 2024
अगस्त में TRE 4.0
BPSC TRE 3.0 में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा, क्योंकि अभ्यर्थी उसके लिए तैयार नहीं हैं, आगे जाकर TRE में भी नेगेटिव मार्किंग रखने का सोचा जाएगा, जब अभ्यर्थी पूरी तरीके से BPSC के माहौल से वाकिफ हो जाएंगे।
बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण के विज्ञापन बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी द्वारा 10 फ़रवरी 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा भी बीपीएससी ही आयोजित करने जा रही है रिक्त पदों की संख्या बिहार लोक सेवा आयोग को शिक्षा विभाग द्वारा सौंप दिया गया था अब जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग के बीच बैठक होने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग रिक्त पदों के सापेक्ष विज्ञापन जारी कर देगा और तीसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार लगभग 76 हज़ार से अधिक पदों पर विज्ञापन जारी किया जा सकता हैं हालांकि अभी बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने रिक्त पदों की संख्या की कोई जानकारी नहीं दी है कि कितने रिक्त पदों का अधियाचन बीपीएससी को प्राप्त हुआ है