U P Police Constable Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होने की दौड़ आवेदन मे संसोधन की सीमा दो दिन बढ़ी, परीक्षा तिथि घोषित...
20 जनवरी तक आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा संसोधन uppbpb.gov.in पर जाकर करना होगा पहले आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी की थी इन पदों पर भर्ती े लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवार पात्र होगें 18 फरवरी को आयोजित हो सकती है इन पदों के लिए परीक्षा कैसे करें तैयारी जानिए पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश में इस समय पुलिस की बहार है पहले तो सिर्फ चौराहों पर पुलिस दिखती थी अब कोचिंग संस्थानों में सिर्फ और सिर्फ पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का जमावड़ा हो गया है।ठंड में कांस्टेबल की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में जोश ठंडा ना हो इसके लिए कोचिंग संस्थानों द्वारा अलग-अलग मोटिवेशन और विशेष कक्षाओं का आयोजन हो रहा है कोई मैराथन में 10 दिन में पूरी गणित पढ़ने की बात कर रहा है तो कोई यूट्यूब पर फ्री लाइव क्लास ले रहा है और ताल ठोक के कह रहा है कि एक भी प्रश्न इससे बाहर आ जाए तो बता देना...
वही ऑफलाइन अध्ययन सामग्री बेचने वाले लोगों में भी एक तरह का माहौल बनाए हुए हैं। पुस्तक ,पत्रिका का आकर्षक फ्रंट पेज बनाकर 1000 क्विज 2000 क्विज ढाई हजार प्रश्नों का विशेष संकलन जैसे मोटी-मोटी हेड लाइन बनाकर हर कोई अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए अपनी अपनी अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहा है..
ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग के घनचक्कर से निकले छात्र ऑफलाइन अध्ययन सामग्री की चकाचौंध दुनिया में फंस गया है जो नए-नए इस फील्ड में कूदे हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा क्या पढ़े क्या छोड़े यूट्यूब वाला भी बढ़िया पढ़ रहा है मार्केट में जाकर किताब लेते हैं तो उसमें भी बढ़िया ही सामग्री दिख जा रही है
तो कोई पेड कोर्स तो खरीद लिया है लेकिन प्रतिदिन क्लास नहीं कर पा रहा
वहीं कुछ युवा इस बात से चिंतित है कहीं उन्हें फिजिकल में ना बाहर कर दिया जाए तो अलग-अलग वीडियो यूट्यूब पर सर्च कर रहे हैं...
वहीं कुछ लोग फार्म में ही उलझे हुए हैं की कहां का पता करें कहां का नहीं शादी हो गई है तो पति के घर का एड्रेस डालें या फिर पिता के ऐसी तमाम ज्दोजहद में धीरे-धीरे समय बीत रहा है और परीक्षा की घड़ी नजदीक आ रही है।
एग्जाम की घड़ी नजदीक आ रही है तो वहीं साल 2024 का 14 दिन बीत चुका है कुछ लोग पछतावा कर रहे हैं तो कुछ लोग अभी आगे की योजना बना रहे हैं.....
ध्यान दें ऐसे मुश्किल घड़ी में घबराना बिल्कुल नहीं है स्वयं पर विश्वास रखता है आप भले मिलने मिलने ना जाए लेकिन प्रेमिका आपकी ही रहेंगे नहाने का जोखिम बिल्कुल ना ले...
रही बात पुलिस बनने की तो प्रीवियस ईयर क्वेश्चन को प्रतिदिन सॉल्व करें सिर्फ एक एक प्रमाणित बुक हर विषय की लेकर उसी को रट डाले