BPSC 68th Revised Final Result: बीपीएससी ने सुधारी गलती जारी किया 68वीं पीसीएस परीक्षा का रिवाइज्ड परिणाम, जानिए पूरी खबर...
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार दिनांक 15 जनवरी 2024 को प्रकाशित 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतिम परीक्षा फल में प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के अंतर्गत लिपिकीय भूलवश अनुक्रमांक 358577 कुमारी विद्या कृपा मूर्ति को प्रविष्टि हो गई थी जिनके परीक्षा फल को रद्द किया जाता है एवं अनुक्रमांक 455194 निधि सिंह को सफल घोषित किया जाता है इसके फल स्वरुप संयुक्त क्रमिक मेधा क्रम के अनुसार निर्दिष्ट सेवाओं/ पदों के लिए दिए गए अधिमान क्रम के पुनः समीक्षा के बाद आंशिक संशोधन किए जाते हैं वैसे उम्मीदवारों उनकी पूर्व में आवंटित सेवा/ पद/ रोस्टर में परिवर्तन हुआ है का विवरण बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिवाइज्ड परिणाम देख सकते हैं
क्या है पूरी खबर
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 68वीं पीसीएस परीक्षा का साक्षात्कार 8 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 के मध्य संपन्न हुआ साथ में ही बिहार लोक सेवा आयोग ने मेधा सूची तैयार करवाई और कल शाम को ही संपन्न इन्टरव्यू के बाद देर-रात ही परिणाम भी जारी कर दिया गया था
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 867 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किया गया था और इन्हीं 867 उम्मीदवारों का इंटरव्यू 8 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 के मध्य संपन्न हुआ था बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंटरव्यू में 817 उम्मीदवार शामिल हुए थे जबकि 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे
टॉप 10 की लिस्ट
पहले स्थान पर प्रियांगी मेहता , दूसरे स्थान पर अनुभव , तीसरे स्थान पर प्रेरणा सिंह , चौथे स्थान पर अंजली जोशी, पांचवें स्थान पर सौरव रंजन और छठे स्थान पर असीम खान रहे सातवें स्थान पर अंजलि प्रभा, आठवीं स्थान पर अनुकृति मिश्रा नवे स्थान पर आकाश कुमार और दसवें स्थान पर मीमांसा ने जगह बनाई