BPSC TRE 3.0 Notification: जानिए कौन कौन कर सकेगा शिक्षक भर्ती तीसरे चरण में आवेदन, इन बातों का रखना होगा ध्यान

 

BPSC TRE 3.0 Notification: जानिए कौन कौन कर सकेगा शिक्षक भर्ती तीसरे चरण में आवेदन, अपीयरिंग CTET STET को भी मिलेगा मौका...

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3.0 का विज्ञापन जल्द जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग से सभी वर्ग के पदों की रिक्तियां मांगी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले ही तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।  सब कुछ ठीक रहा तो बिहार लोक सेवा आयोग 15 फरवरी तक 65 हजार से अधिक रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी कर देगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे और 10 मार्च के बाद परीक्षा आयोजित की जा सकती हैं। 

बीपीएससी TRE 3.0

STET APPEARING को मौका मिलना तय है

CTET APPEARING को भी मौका मिलना तय है

साथ ही साथ D EL ED/B.ED APPEARING संभवतः जिनका फाइनल रिजल्ट अप्रैल/मई तक बन जाएगा उन सबको Eligible बना दिया जाएगा

BPSC TRE 2.0 स्कूल आवंटन

TRE 2 के नवचयनित शिक्षकों के विद्यालय आवंटन से संबंधित ज़रूरी सुचना:-

TRE 2 के नवचयनित शिक्षकों का विद्यालय आवंटन की सूची जल्द ही शिक्षा विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। https://state.bihar.gov.in/educationbihar/

 आज शाम में कुछ जिलों की सूची अपलोड की जा रही है, क्रमशः कल ,परसों तक सभी जिलों की सूची वेबसाइट अपलोड कर दिया जायेगा।

 आवंटन की सूची में Block Name ,School Name U-DISE Code ,Roll No. ,Candidate Name, Class,आदि देख पायेंगे ।

 जल्द ही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय पदस्थापना पत्र एवं योगदान प्रपत्र प्रदान करने हेतू बुलाया जाएगा।

 (ज़िला मुख्यालय में स्थित डीआरसीसी भवन से प्रप्त कर सकेंगे )

पदस्थापना पत्र एवं योगदान प्रपत्र प्राप्त करने के बाद जितनी जल्दी संभव हो सके विद्यालय में योगदान कर लें।

(आपका वेतन विद्यालय में योगदान की तिथि से देय होगा।)

विधालय की दूरी घर से संभवतः अधिक ही होगी, आपको अपने आवासन की व्यवस्था स्वयं ही करनी पड़ेगी। ऐसी स्थिति के लिए जरुरी समान की सूची बाना कर तैयार कर लें ।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT