हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस 2023 का विज्ञापन जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी किंतु सर्वर डाउन होने के कारण हरियाणा लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के पक्ष में एक नोटिस जारी किया है हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार हरियाणा पीसीएस 2023 के आवेदन के अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2023 निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर 25 दिसंबर 2023 तक कर दिया गया था आज आवेदन करने इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हरियाणा पीसीएस 2023 के पदों पर आवेदन 25 दिसंबर 2023 तक कर सकते हैं जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह हरियाणा पीसीएस की ऑफिशल वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके पश्चात अपना पर्सनल डिटेल एजुकेशनल डिटेल फोटो सिग्नेचर अपलोड करने के पश्चात निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करते हुए फाइनल प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं
हरियाणा सिविल सर्विसेज भर्ती
पद - 121
योग्यता - ग्रेजुएशन
उम्र - DSP - 21 से 27 साल
Others - 21 से 42 साल
हरियाणा के Sc/Bc/PwD/Widow को उम्र में छूट
फ़ीस -
जनरल /other स्टेट - 1100
हरियाणा के Sc/Bc/Ews/महिला - 350
हाइट
पुरुष - 5 फुट 7 इंच
महिला - 5 फुट 2 इंच
अंतिम तिथि
-25 दिसम्बर 2023
Pre एग्जाम 200 मार्क्स
प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि- 11 फरवरी 2024
मेन Written एग्जाम (600 मार्क्स)
मुख्य परीक्षा की तिथि- 30 व 31 मार्च 2024
इंटरव्यू (75 मार्क्स)
- तारीख अभी तय नहीं