BPSC TRE 2.0 RESULT DECLARED: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कई वर्गों के कई विषयो के परिणाम जारी, जानिए कट ऑफ

 

BPSC TRE 2.0 RESULT DECLARED: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कई वर्गों के कई विषयो के परिणाम जारी, जानिए कट ऑफ...

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी ने रविवार की देर रात शिक्षक नियुक्त की दूसरी चरण की परीक्षा के माध्यमिक अर्थात नौवीं कक्षा और दसवीं कक्षा की 8 और विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया बिहार लोक सेवा आयोग ने बांग्ला डांस मैथिली पर्शियन  अंग्रेजी विज्ञान शारीरिक शिक्षा और उर्दू का रिजल्ट जारी किया है बांग्ला के कुल 55 पदों के लिए डांस के 241 पदों के लिए उर्दू के 1222 पदों के लिए मैथिली के 78 पदों के लिए पर्शियन के 48 पदों के लिए अंग्रेजी के 482 पदों के लिए विज्ञान के 3054 पदों के लिए और शारीरिक शिक्षा के 585 पदों का परिणाम जारी किया गया है आयोग की ओर से आठ विषयों को मिलाकर 9365 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया गया है वहीं अब तक कुल लगभग 40000 उम्मीदवार अलग-अलग विषयों में सफल हो चुके हैं आयोग के सचिव रवि भूषण ने हमारे टीम से बातचीत की बात बताया कि अभी लगातार रिजल्ट जारी किया जाएगा 25 दिसंबर तक आधे से अधिक विषय का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा

क्या है साइंस का कटऑफ

UR MALE 71

UR FEMALE 71

EWS MALE 65

EWS FEMALE 65

SC MALE 49

SC FEMALE 49

ST MALE 43

ST FEMALE 43

EBC MALE 63

EBC FEMALE 63


कब शुरू होगी अभ्यर्थियो की काउंसिलिंग 

बीपीएससी की ओर से पहले चरण में ली गई परीक्षा के पूरक रिजल्ट में सफल हुई 2700 से अधिक उम्मीदवारों की काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी वहीं दूसरे चरण में चयनित उम्मीदवार अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 26 दिसंबर 2023 से शुरू होगी 26 से मध्य 27 से माध्यमिक विद्यालयों की 28 से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षको की  और 30 दिसंबर 2023 से प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू होगी यह काउंसलिंग कार्यक्रम दूसरे चरण की शिक्षक अभ्यर्थियों  पर लागू होगी

क्या है पूरी खबर

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा दूसरे चरण की परीक्षा समाप्त हो चुकी है यह परिक्षाएं 07 दिसंबर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 के मध्य आयोजित हुई हालांकि कुछ परीक्षाएं रद्द हुई थी जिनकी परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा द्वारा 18 दिसंबर 2023 को पटना में अयोजित की गई  बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आज आयोजित हुई परीक्षा के सभी विषयों के प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए थे अब विषय के अनुसार लगातार परिणाम जारी हो रहे हैं 

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD