DSSSB TEACHER RECRUITMENT: असिस्टेंट टीचर पीजीटी और नॉन टीचिंग के हजारों पदों पर विज्ञापन जारी, जानिए आवेदन से जुड़ी हर डिटेल्स

DSSSB TEACHER RECRUITMENT: असिस्टेंट टीचर पीजीटी और नॉन टीचिंग के हजारों पदों पर विज्ञापन जारी, जानिए आवेदन से जुड़ी हर डिटेल्स...

DSSSB PGT 

डीएसएसबी द्वारा टीजीटी पीजीटी नान टीचिंग सहित हजारों पदों पर विज्ञापन जारी किया जा चुका है आवेदन की प्रक्रिया 09 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी 

योग्यता - अपने विषय में master degree तथा b.ed

B.ed की योग्यता से छूट दी जाएगी - 

1.यदि विषय में P.hd. हो  

           या

2.12th, graduation ,master degree प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हों mtlb 60% se upr ho teeno m

ज्वाइनिंग के तिथि से 3 वर्ष के अन्दर B.Ed. पूर्ण करना पड़ेगा ।

अधिकतम उम्र -36 वर्ष - आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 को 

सभी शैक्षिक योग्यताएं अनुभव तथा अन्य सभी 7 फरवरी तक पूर्ण होना चाहिए ।

आनलाइन आवेदन -09 जनवरी से 07 फरवरी तक 

DSSSB NURSARY TEACHER

योग्यता - 

12वीं में 45% अंक +10वीं में हिन्दी होना चाहिए+नर्सरी शिक्षा अध्यापक कार्यक्रम में कम से कम दो वर्ष का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए अथवा  B. Ed.(नर्सरी ) होना चाहिए ।

अधिकतम उम्र - 30 वर्ष 

सभी योग्यताएं 7 फरवरी तक पूर्ण होनी चाहिए

महत्व पूर्ण तिथियां 

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 09 जनवरी 2024

ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि 07 फरवरी 2024

आवेदन शुल्क जमा होने की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2024

परीक्षा की तिथि जल्द ही आफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी उम्मीदवार चेक करते रहे 

आवेदन शुल्क

सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रूपये निर्धारित है अर्थात इन उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है.

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.dsssbonline.nic.in पर जाएं. उसके बाद रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर जाएं और मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करे जैसे की अपना पर्सनल डिटेल एजुकेशनल डिटेल. उसके बाद फॉर्म को पूरी तरह से भरें अपना फोटो सिग्नेचर अपलोड करें और निर्धारित आवेदन शुल्क जमाकर फॉर्म को सबमिट कर दें. आखिर में फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.


Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD