UPSSSC PET : UPSSSC PET पास करने पर मिलते हैं ये पद और वेतन, 92 हजार तक भी है सैलरी जानिए पूरी खबर


UPSSSC PET 2023 की तारीखें जारी कर दी गई हैं. ये परीक्षा 28 व 29 अक्टूबर को होनी है. इस परीक्षा को पास कर, उत्तर प्रदेश सरकार में कहां, किस पद पर नौकरी पाई जा सकती है, उस पद पर कितनी सैलरी मिलेगी. इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के जरिए दे रहे हैं. चेक करें पूरी डिटेल.

UPSSSC PET परीक्षा उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स की भर्ती अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में होती है. भर्ती के बाद जो काम मिलते हैं उनमें क्लेरिकल रोल, टेक्निकल पॉजिशन, फील्ड वर्क शामिल है.

इस परीक्षा के जरिए ग्रुप म पदों पर भर्ती होगी. जिसमें Revenue Accountant, Women Health Worker, Agriculture Technical Assistant, Junior Assistant, UPSSSC ANM Internal Accounts, Auditor, UPSSSC Assistant Accountant, Sugarcane Supervisor, Forest Guard, laboratory technician, X-ray technician, UPSSSC netra tester अधिकारी इत्यादि पद शामिल हैं.

UPSSSC लेखाकार की salary 21,700 - 69,100 तक होती है.  UPSSSC head maid का Salary 21,700 - 69,100 तक होगा. UPSSSC Agriculture Technical Assistant का वेतन  19,900 - 63,200 तक होता है. UPSSSC junior assistant की salary 22,900 - 24,900 तक होती है. UPSSSC internal accounts की salary 29,200 - 92,300 तक हो सकती है. UPSSSC ऑडिटर की सैलरी  29,200 - 92,300 तक होती है.

UPSSSC Sugarcane Supervisor की salary  25,500 - 81,100 तक पहुंचती है. UPSSSC forest guard की salary 19,900 - 63,200 तक हो सकती है.  UPSSSC laboratory technician की salary 29,200 - 92,300 तक होती है. UPSSSC X-Ray technician की salary 21700 - 69100 तक होती है.

UPSSSC PET देने वाले कैंडिडेट्स कम से कम 10वीं पास हो. UPSSSC PET 2023 Score Card की वैलिडिटी 1 साल तक रहेगी. इस परीक्षा के लिए 1st से 30th August 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD