दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती : दिल्ली विश्वविद्यालय में जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, करें तत्काल आवेदन अंतिम तिथि नजदीक


Delhi University Bharti : Delhi University (DU) ने हाल ही में विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियों के लिए Notification जारी है। जिसके मुताबिक विवि की तरफ से हिंदी अधिकारी, लाइब्रेरियन और कानून विशेषज्ञों के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। इच्छुक अभ्यर्थी Delhi University की official website www.du.ac.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के जरिए Delhi University की तरफ से 57 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

भर्ती डिटेल्स -

डिप्टी लाइब्रेरियन: 08
संयुक्त निदेशक, हिंदी माध्यम कार्यान्वयन निदेशालय (डीएचएम)I: 02
डिप्टी रजिस्ट्रार: 05
पशुचिकित्सक: 01
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 35
सहायक निदेशक - शारीरिक शिक्षा: 02
हिंदी अधिकारी: 01
कानूनी सहायक: 02
कनिष्ठ सहायक (रूसी): 01

आवेदन का शुल्क -

general/unreserved category के लिए शुल्क 1000 रुपये है, जबकि Women/OBC (NCL)/EWS Category के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

दिल्ली विवि नॉन टीचिंग भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई-

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।

- इसके बाद होमपेज पर @DU—Advt शीर्षक वाले टैब पर क्लिक करें।

-विभिन्न गैर-शिक्षण पदों की भर्ती के लिए क्रमांक Estab.IV/297/2023 दिनांक 09.08.2023 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
-अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंl

- आवेदन पत्र भरें, शुल्क का भुगतान करें और फिर वेबसाइट पर फॉर्म जमा करें।

- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

शैक्षिक योग्यता -

Deputy Librarian के पद के लिए आवेदन करने वालों के पास Library Science/Information Science/Documentation Science में 55 प्रतिशत अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। हिंदी अधिकारी के पास किसी मान्यता प्राप्त university से मास्टर डिग्री या डिग्री या वेतन स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। वहीं, Deputy Registrar के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या यूजीसी सात-पॉइंट स्केल में बी के समकक्ष ग्रेड या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए।

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT