SSC JHT 2023 : जारी हुई कनिष्ठ/वरिष्ठ हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक परीक्षा अधिसूचना, आवेदन 12 सितंबर तक


SSC JHT Exam 2023 Notification : केंद्र सरकार के विभागों में हिंदी व अन्य भाषाओं के अनुवादक के पदों पर भर्ती के मौकों का इंतजार करे और एसएससी जेएचटी परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। केंद्रीय विभागों और संगठनों में कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और कनिष्ठ अनुवादक के घोषित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की परीक्षा की अधिसूचना मंगलवार, 22 अगस्त को जारी कर दी गई। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए इस वर्ष 22 अगस्त से 12 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं, जबकि परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2023 के दौरान आयोजित की जानी प्रस्तावित है।

SSC JHT Exam 2023 Notification: ऐसे करें आवेदन
SSC द्वारा junior Hindi translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator परीक्षा 2023 अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in के होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।

SSC JHT परीक्षा 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक:- https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/FINAL_NOTICE_JHT_2023_22082023.pdf

SSC JHT परीक्षा 2023 आवेदन लिंक:-https://ssc.nic.in/

SSC JHT Exam 2023 Notification: कौन कर सकता है आवेदन?-

Ssc Translator Exam के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता को जान लेना चाहिए। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से हिंदी या अंग्रेजी में पीजी के साथ स्नातक अंग्रेजी या हिंदी विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। किसी भी विषय में पीजी के साथ स्नातक में हिंदी और अंग्रेजी विषयों से उत्तीर्ण या किसी भी विषय में पीजी के साथ हिंदी/अंग्रेजी एक विषय व अंग्रेजी/हिंदी परीक्षा का माध्यम होना चाहिए। इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों को हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट या सम्बन्धित कार्य का 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता-

 शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD