CUET PG 2023 : बीएचयू में पीजी में प्रवेश के लिए 50 हजार आवेदन, 1 सीट पर आठ दावेदार


BHU CUET PG Admission 2023 : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पोस्ट ग्रेजुएशन की 6700 सीटों पर प्रवेश होना है. इसके लिए 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसी के साथ बीएचयू में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न हो गई है. अब एक सप्ताह में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. बीएचयू में पीजी के 60 से अधिक कोर्स में प्रवेश होना है. सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जारी होने के बाद प्रवेश के लिए बीएचयू के ऑनलाइन पोर्टल पर 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका था. इस दौरान करीब 50 हजार अभ्यर्थियों ने पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. बीएचयू में 60 से अधिक पीजी कोर्स में 6700 सीटें हैं. इस हिसाब से एक सीट पर आठ अभ्यर्थियों की दावेदारी है.

बीएचयू की केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश रमन ने बताया कि अगले सप्ताह से पीजी विषयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी.

बीएचयू पीजी 2023 काउंसलिंग के लिए डॉक्यूमेंट़्स


12वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट

-10वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट

-ट्रांसफर सर्टिफिकेट

-स्पोर्ट्स कोटा का लाभ लेने के लिए स्पोर्ट्स कोटा सर्टिफिकेट

-रिजर्वेशन का लाभ लेने के लिए एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट

-माइग्रेशन सर्टिफिकेट

-बीएचू में सेवारत/पुन: नियोजित/सेवानिवृत्त/मृत कर्मचारियों के बेटे/बेटी के लिए बीएचयू सेंट्रल रजिस्ट्री की ओर से जारी सर्टिफिकेट

https://www.bhuonline.in/

Click to Edit Your Registration Form

(If required till 08.08.2023) -

https://bhu26.ucanapply.com/

PET Information Bulletin 2023 -

https://d2bpq0k0hmyes4.cloudfront.net/pdfs23/27.06.2023%20PET%20Information%20Bulletin%202023%20BPEd%20correction.pdf

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD