CTET Result 2023: कब जारी होगा CTET रिजल्ट, कहां मिलेगी मार्कशीट? जानें ऐसे सवालों के जवाब


(CBSE CTET Result 2023). सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ज्यादातर युवा CTET परीक्षा जरूर देते हैं. CBSE CTET परीक्षा का फुल Form Central Teacher Eligibility Test है (CTET Full Form). इस साल 20 अगस्त को देशभर में सीटीईटी परीक्षा हुई थी. इस साल कुल 29,03,903 युवाओं ने सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.

15,01,719 उम्मीदवारों ने सीटीईटी पेपर 1 दिया था और 14,02,184 ने पेपर 2 (CTET 2023). देश के 136 शहरों में हुई इस परीक्षा में रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 80 प्रतिशत ही शामिल हुए थे. सीटीईटी यानी central teacher पात्रता परीक्षा का रिजल्ट डिजिलॉकर पर अपलोड किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन डिटेल्स की जानकारी होनी चाहिए (Digilocker Login).

सितंबर में आएगा रिजल्ट -

CTET 2023 परीक्षा का रिजल्ट सितंबर के आखिरी हफ्ते में जारी करने की उम्मीद की जा रही है (CTET Result). उससे पहले सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में सीटीईटी 2023 आंसर की रिलीज की जाएगी (CTET 2023 Answer Key). उम्मीदवारों को सीटीईटी 2023 आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने का अवसर दिया जाएगा.

एक्टिव रखें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर -

डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म को वेबसाइट (digilocker.gov.in) और ऐप, दोनों मीडियम में एक्सेस किया जा सकता है. यह एंड्रॉइड और आईफोन (iOS) दोनों डिवाइसों में उपलब्ध है. CBSE के मुताबिक, CTET अगस्त परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के डिजिलॉकर अकाउंट बनाए जाएंगे. उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लॉगिन डिटेल्स भेज दी जाएंगी (Digilocker Login).

कोड से सिक्योर होगी मार्कशीट -

CBSE CTET मार्कशीट (CTET Marksheet) और सर्टिफिकेट को एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड से सिक्योर किया जाएगा. इन डॉक्युमेंट्स को डिजिलॉकर ऐप पर स्कैन करके सत्यापित किया जा सकेगा. CTET रिजल्ट से पहले CBSE बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर दोनों पेपरों की प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा.

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD