IGNOU Admission 2023 : IGNOU में चार नए स्नातकोत्तर व एक डिप्लोमा कोर्स शुरू, 15 जुलाई तक यहां कर सकते हैं आवेदन


IGNOU Admission 2023 : Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने जुलाई 2023 सत्र से भौतिकी, सांख्यिकी, भूगोल, हिंदू अध्ययन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री व जनसंख्या और परिवार स्वास्थ्य अध्ययन में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इन नये कार्यक्रम (पाठ्यक्रम) में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। 
शुरू किए गए कार्यक्रम स्नातक डिग्री एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में डिप्लोमा स्तर  के हैं।

रोज़गार-उन्मुखी कार्यक्रमों की हुई शुरुआत -

IGNOU क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा.अनिल कुमार डिमरी ने  कार्यक्रमों का विवरण देते हुए कहा कि शिक्षार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में शुरू किए गए इन रोजगारपरक कार्यक्रमों में प्रवेश अवश्य लेना चाहिए।

उन्होंने बताया कि शिक्षार्थी IGNOU के लिंक
https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर दिए गए पाठ्यक्रम सूचना पर क्लिक करके अहर्ता संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

15 जुलाई से पहले करें आवेदन -

उन्होंने बताया कि जिन भी शिक्षार्थियों को जुलाई 2023 सत्र में द्वितीय व तृतीय वर्ष अथवा सेमेस्टर के लिए पुन: पंजीकरण करना है उनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इच्छुक अभ्यर्थी https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।

जिन शिक्षार्थियों को पुनः पंजीकरण करना है वे https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर लें। उत्तराखंड में इग्नू के 16 स्टडी सेंटर हैं। एमएससी में अधिकतम 30 सीटें निर्धारित हैं। एमए और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में सीटें निर्धारित नहीं है।

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD