
Allahabad University Admission 2023 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर लगभाग सारे पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। सबसे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एम. कॉम या एलएलएम का रिजल्ट जारी किया था, उसके बाद आईपीएस कोर्स का और फिर पीजीएटी 1 और 2 परिणाम घोषित किये। आपको बता दें कि एलएलबी और एमबीए का रिजल्ट आना अभी बाकी है। फिलहाल कुछ ऐसे कोर्सेज हैं जिनमें प्रवेश पाना बेहद आसान है क्यों कि पिछले वर्ष के आंकड़ों को देखा जाए तो शून्य अंक वालों को भी प्रवेश मिल जाता है। परिणाम आने के बाद तमाम छात्र बहुत परेशान हैं कि उनका प्रवेश होगा कि नहीं होगा तो उनकी परेशानी दूर करने के लिए अगर उन्हें इन विषयों मैं प्रवेश लेना चाहता है तो बेफिक्र हो जाएं आपके लिए है एक अच्छी खबर। आइये जानते हैं कोर्सेज की सूची...
इन कोर्सेज में जीरो नंबर पर भी हुआ प्रवेश -
पिछले साल इन कोर्सेज में जीरो अंक प्राप्त करने वालों का एडमिशन हुआ था तो संभावना इस साल भी है कि इन कोर्सेज में जीरो पे एडमिशन हो जाएगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। चलिए आइए जानते हैं कौन हैं वह विषय...
1.Urdu
2. Environmental Science
3.Design and Innovation in Rural
Technology
4.Earth System Sci.
5. PGDCA
6. Food Technology-5yr
7. BA in Media studies
8.Fashion designing
9. Mvoc media studies
10.BSC Home Sci.
11. BPA
12. Bvoc in media production
13. Bvoc in software development
14. Data science
15. Bvoc in Food processing
प्रवेश प्रक्रिया को लेकर चल रही तैयारियां -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर अब तैयारियां तेज हो गई हैं क्योंकि लगभग ज्यादातर कोर्सेस के परिणाम आ गए हैं। प्रवेश प्रक्रिया क्या होगी इस विषय पर अभी कुछ बिंदु स्पष्ट नहीं है लेकिन वह भी जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगे। फिलहाल कटऑफ जारी को लेकर भी अब विद्यार्थियों में ऊहापोह की स्थिति है इसको लेकर हम लगातार आपके साथ बने रहेंगे। प्रवेश और कटऑफ को लेकर आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं जहां हर अपडेट हम सबसे पहले साझा करते हैं।
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।