UG Admission 2023 : नहीं दी सीयूईटी यूजी परीक्षा, तो न हो परेशान, इन यूनिवर्सिटी में ले एडमिशन


UG Admission 2023: इस बार तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन के बाद भी CUET UG परीक्षा में नहीं शामिल हुए। आइए जानते हैं कि ये छात्र किन-किन विश्वविद्यालयों में UG पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं।

UG Admission 2023 : स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से कराई गई CUET UG परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस बार 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित कई राज्य और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में यूजी पाठ्यक्रम में एडमिशन केवल सीयूईटी यूजी स्कोर के जरिए ही मिलेगा। वहीं इस बार टाॅपरों की पहली पसंद दिल्ली विश्वविद्यालय बना है। इस बार 383778 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए। एग्जाम में अपसेंट रहने वाले छात्र अब परेशान हैं कि उनका एडमिशन कैसे होगा।

बता दें कि जिनके नंबर बहुत कम आए हैं या जो किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए -

 उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। कई विश्वविद्यालय हैं, जो बिना सीयूईटी स्कोर के जरिए यूजी कार्यक्रमों में एडमिशन देंगे। इन संस्थानों में छात्र दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस बार केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से कई विश्वविद्यालयों को सीयूईटी से छूट दी गई है।

CUET UG परीक्षा का आयोजन कुल 9 फेज में सीबीटी मोड में किया गया था। एग्जाम के लिए 14,99,790 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था। वहीं इस बार अधिक अंग्रेजी भाषा में कैंडिडेट्स ने परीक्षी दी और सबसे अधिक सफल भी इसी भाषा से हुए हैं।

इन विश्वविद्यालयों में होंगे एडमिशन -

सिक्किम यूनिवर्सिटी
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी
मणिपुर यूनिवर्सिटी
असम यूनिवर्सिटी
तेजपुर यूनिवर्सिटी
नागालैंड यूनिवर्सिटी
त्रिपुरा यूनिवर्सिटी
मिजोरम यूनिवर्सिटी
नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी

डीयू में भी मिलेगा बिना CUET स्कोर के एडमिशन -

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में बिना सीयूईटी स्कोर के ही यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा। इसके अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया में डिस्टेंस लर्निंग के तहत संचालित किए जा रहे यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला बिना सीयूईटी स्कोर के मिलेगा।

इन संस्थानों में दाखिले के लिए छात्र संबंधित विश्वविद्यालाय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. वहीं इग्गू में भी कई कोर्स में एडमिशन बिना सीयूईटी स्कोर के जरिए ही मिलेगा।

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD