
Allahabad University Entrance 2023 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम 2023 के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने आज दिनांक 3 June 2023 LLB प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किया और साथ में MBA लेवल 1 रिजल्ट जारी किया।
छात्र/छात्राएं इसे प्रवेश पोर्टल पर लाॅगिन कर देख सकते है। आपकी सुविधा के लिए हमने प्रवेश पोर्टल का लिंक नीचे डाल दिया है आप वहाँ क्लिक कर प्रवेश पोर्टल पर पहुँच सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। देर रात से वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे स्कोरकार्ड। आइए जानते है, एलएलबी टाॅपर्स का नाम,सीट वितरण, पिछले साल की अंतिम कटऑफ और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का पूरा प्रक्रिया...
टाॅपर्स लिस्ट LLB -
1. रमा कुमारी दुबे : 256
Roll no. 1514303035
2. शशांक सिंह : 237.3
Roll no. 1514102827
3. अश्मित कुमार त्रिपाठी : 222
Roll no. 1513802087
एलएलबी में कुल सीटें -
Main Campus : 375 Seats
CMP: 375 Seats
ADC : 375 Seats
लास्ट इयर लास्ट कटऑफ -
LLB कैंपस :-
UR : 162 ,
EWS : 149,
OBC : 140
SC : 117,
ST : All
ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड -
1. https://aupravesh2023.cbtexam.in/Home/Applicationform.aspx खोलें।
2. Select Form में अपना कोर्स Select करें।
3. Procced करें।
4. Login ID & Password डालिए।
5. Log In/Sign In करिए।
6. सामने Download Scorecard का विकल्प आएगा।
7. दबाकर डाउनलोड कर लिजिए।
Direct link:- https://aupravesh2023.cbtexam.in/Home/ListsofExam.aspx?PostId=2
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।