
UGC NET 2023 : University Grant Commision (UGC) नेट JULY 2023 CYCLE के आवेदन के लिए पुन: पोर्टल खोलने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि UGC NET JULY 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2023 थी।
तकनीकी समस्याओं को लेकर अभाविप की मांग -
अभाविप ने आवेदन में कहा है कि तकनीकी दिक्कतों व समय से एक दिन पूर्व ही वेबसाइट में समस्या के कारण देश के विभिन्न राज्यों से विद्यार्थी UGC NET के लिए आवेदन नही कर पाए है। इन सभी समस्याओ को देखते हुए पोर्टल को खोलने की मांग की है।
छात्र-छात्राओं के हित में पोर्टल का खुलना आवश्यक -
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि,"यूजीसी नेट का आवेदन पोर्टल छात्रों के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए पुनः खोला जाना चाहिए अन्यथा छात्रों को अतिरिक्त 6 महीने प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् यह मांग करती है कि पोर्टल को पुनः खोला जाए , जिससे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने से वंचित रह गए छात्र प्रक्रिया को पूर्ण कर सके। इस संदर्भ में यूजीसी शीघ्र निर्णय ले।"
इलाहाबाद विश्वविद्यालय : प्रवेश से लेकर परीक्षाओ तक की हर अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व इंस्टाग्राम चैनल Allahabad University Family से जुडे रहिए।