Allahabad University Admission 2023 : पहले दिन की प्रवेश परीक्षा संपन्न, देखें रिपोर्ट


Allahabad University Admission 2023 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय PGAT प्रवेश 2023 प्रवेश परीक्षाओ की शुरूआत आज यानी 2 जून 2023 से हो चुकी है। परास्नातक प्रवेश परीक्षा 2023 के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने LLB, LLM व MCOM की परीक्षाओ को लिया है। आइए देखते है आज के परीक्षा की झलकियाँ :

PGAT प्रवेश परीक्षा के पहले दिन की रिपोर्ट -

• इलाहाबाद विश्वविद्यालय PGAT प्रवेश परीक्षा 2023 के पहले दिन (2 जून) को 14125 छात्र-छात्राओ को परीक्षा देना था जिसमे 12082 छात्र-छात्राओ ने परीक्षाएँ दी जबकि 2043 छात्र-छात्राएँ किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए। 

• पहले सिफ्ट LLB व LLM में 13045 में से 11105 छात्र-छात्राओ ने परीक्षाएँ दी जबकि 1940 छात्र-छात्राएँ अनुपस्थित रहे।

• दूसरे सिफ्ट MCOM में 1080 में से 977 छात्र-छात्राओ ने परीक्षाएँ दी जबकि 103 छात्र-छात्राएँ अनुपस्थित रहे।


कल होगी PGAT-1 के विषयों की परीक्षाएँ -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय PGAT-1( MCOM और LLM को छोड़कर अन्य सभी) की परीक्षाएँ 3 जून 2023 को आयोजित किया जाएगी। पीजीएटी -1 प्रवेश परीक्षा पहली पाली में केवल 9:30 और 11:30 पूर्वाहन के बीच आयोजित की जाएगी। उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिग समय सुबह 8 से 9 बजे के बीच है। परीक्षा पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी।

• 12 ऑफलाइन केंद्र हैं, प्रयागराज (7), गोरखपुर, बरेली, लखनऊ, नई दिल्ली और वाराणसी में एक-एक ।

• 21 ऑनलाइन केंद्र हैं प्रयागराज ( 7 ), वाराणसी (3) नई दिल्ली (2) पटना (2) और तिरुवनंतपुरम, भोपाल, कोलकाता, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर और कानपुर में एक-एक।

• 3 जून 2023 के लिए ऑफलाइन मोड में 7928 आवेदक पंजीकृत हैं, जिनमें से 6327 आवेदक प्रयागराज के विभिन्न केंद्रों पर उपस्थित हो रहे हैं। ऑनलाइन मोड में पंजीकृत आवेदकों की कुल संख्या 3775 है, जिनमें से 2806 आवेदक प्रयागराज में हैं।

प्रवेश की हर अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व इंस्टाग्राम चैनल Allahabad University Family से जुड़े रहिए।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT