JA DV SKIP ABHIYAN 1262 POST: छात्र डीवी स्किप के लिए हाथ जोड़ कर कर रहे हैं विनती, जानिए क्या हैं मामला और कौन करेगा डीवी स्किप

JA DV SKIP ABHIYAN 1262 POST: छात्र डीवी स्किप के लिए हाथ जोड़ कर कर रहे हैं विनती, जानिए क्या हैं मामला और कौन करेगा डीवी स्किप...

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जूनियर असिस्टेंट के 1262 पदों पर भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2022 नवंबर माह में जारी हुआ था जिसकी लिखित परीक्षा और टंकण परीक्षा आयोजित हो चुकी हैं टंकण परीक्षा में 4613 अभ्यर्थियों को DV के लिए बुलाया गया है 

क्या है DV SKIP का मामला 

जूनियर असिस्टेंट के सभी छात्र हाथ जोड़ कर बिनती कर रहे हैं कि जिन छात्रों का चयन 2000 ग्रेड पे या इससे अधिक पर कही अन्य विभाग में हो गया है वे अभ्यर्थी जूनियर असिस्टेंट की DV यानि अभिलेख परीक्षण में शामिल होने न जाएं जिससे उनके स्थान पर किसी अन्य छात्र का चयन हो सके और उसका भी जीवन आपकी तरह आगे बढ़े। जिनका हाल ही में चयन यूपी पुलिस उत्तर प्रदेश लेखपाल SSC CGL SSC MTS और रेलवे सहित विभिन्न विभागों में हुआ है वे सभी अभ्यर्थी डीवी स्किप कर एक बड़े पुण्य के भागीदार बन सकते है। 

इस तरह की चल रही हैं मार्मिक अपील 

Junior Assistant 1262 का Final  Result आ गया। मेरे दोस्त का चयन 0.25 Marks से नहीं हो पाया और 300+ Seats खाली रह गईं। ये कैसे संभव है यार ? कि Seats खाली होने पर भी selection ना हो।
क्यों कि पहले से अन्य पदों पर चयनित लोगों ने भी DV कराया, परन्तु वो इस पद को Join नहीं करने वाले।
अब पुनः 1 वर्ष Room लेकर रहना, खाना बनाना, Library जाना, सबके ताने सुनना, Mentally खुद को Strong बनाये रखने जैसे... अनगिनत संघर्ष करने होंगे। किसी भी छात्र के साथ ऐसा ना हो इसलिए हम सभी हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि जो भी छात्र पहले से 2000 ग्रेड पे या किसी अन्य रोजगार में चयनित हैं कृपया DV Skip करें।

एक अन्य छात्र की अपील

जहां भी जाता हूं लोग देखते ही यह सवाल पूछ बैठते हैं और क्या चल रहा है आजकल? परीक्षा के इतने अवसर तो मिल नहीं रहे कि मैं उन्हें परीक्षाओं की सूची गिनाता फिरूॅं। बस यही बोल देता हूॅं, कि Junior Assistant 1262 का Exam दिया है। Typing  Qualify हो गई है। Final Result आने वाला है। परंतु मन ही मन मुझे यह भय भी है कि मेरा इस बार भी Final Selection होगा कि नहीं क्योंकि बहुत सारे Already Selected लोग भी इस बार DV कराने के लिए मौजूद हैं। मैं उन सभी साथियों से अपील करता हूं कि यदि आप पहले से ही किसी न किसी नौकरी में है तो JA 1262 की DV को Skip करें। ताकि हम जैसे गरीब,  बेबस, लाचार छात्रों का भला हो सके।

क्या है पूरी खबर 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा JA जूनियर असिस्टेंट के JA 1262 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2022 में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 के आधार पर विज्ञापन जारी किया गया था। जिसकी OMR आधारित लिखित परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित हुई फरवरी 2024 में अगले चरण के लिए परिणाम घोषित किया गया। 19 नवंबर 2024 को UPSSSC JA 1262 TYPING SCHEDULE उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया था कि 19 दिसंबर 2024 से टंकण परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं उसी के अनुसार टंकण परीक्षा 19 दिसंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी जिसका परिणाम मार्च 2025 में जारी किया गया टंकण परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण 03 अप्रैल से 07 मई के मध्य आयोजित होना है। 


Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD