UP PRIMARY TEACHER STET NEW VACANCY: यूपी प्राथमिक विद्यालय में 57405 पदों पर निकली भर्ती, देखिए आवेदन प्रक्रिया


UP PRIMARY TEACHER STET NEW VACANCY: यूपी प्राथमिक विद्यालय में 57405 पदों पर निकली भर्ती, देखिए आवेदन प्रक्रिया...

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के स्वीकृत कुल 417886 पदों के सापेक्ष 79296 पद रिक्त हैं जिनमें 57405 पद सीधी भर्ती के तथा 21891 पद पदोन्नति के हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत कुल 162198 पदों के सापेक्ष 41338 पद रिक्त हैं यह पदोन्नति के पद हैं। 

UPPCS 2025 के पदों पर आवेदन शुरु 

सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक एसीएफ क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया गया हैं। आज 20 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। वर्तमान में सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा हेतु रिक्तियों की संख्या लगभग 200 हैं बाद में अधियाचन प्राप्त होने पर रिक्त पदों की संख्या घट बढ़ सकती हैं। यूपी पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर दिन रविवार को दो पालियों मे आयोजित की जाएगी। लो

लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा हुई स्थगित 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर दिनांक 28 जनवरी 2025 के अनुसार उत्तर प्रदेश विश्व विद्यालय सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 जो दिनांक 02 मार्च 2025 को प्रस्तावित थी अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है उक्त परीक्षा अब दिनांक 27 व 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। 

कब जारी हुआ एग्जाम कैलेंडर 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 28 जनवरी 2025 को वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया। जिसके अनुसार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को होना निर्धारित है। इसी प्रकार प्रवक्ता, खंड शिक्षा अधिकारी और RO ARO 2023 प्रारंभिक परीक्षा की तिथि आरक्षित रखी गई है। जिसकी नई तिथि जल्द ही अलग से जारी होगी। 

उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग का कार्यक्रम जारी 

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षाओं की नई तिथि घोषित कर दी गई है सहायक आचार्य असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा 16 और 17 फरवरी के बजाय 16 और 17 अप्रैल तथा TGT परीक्षा 14 और 15 मई और PGT परीक्षा 20 और 21 जून 2025 को सम्पन्न होगी। 

पहले इस दिन आयोजित होनी थी असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 

उत्तर प्रदेश सहायक आचार्य असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है जिसका आयोजन दिनांक 16 फरवरी 2025 और 17 फरवरी 2025 को कराने का निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी हालांकि एडमिट कार्ड फरवरी माह के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा टीजीटी पीजीटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी होगा। 

REET आवेदन के लिए जारी हुई यह सूचना 

राजस्थान REET अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर आवेदन संशोधन की तिथि जारी कर दी गई है सभी छात्र 17 जनवरी से 19 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन में संशोधन यह सुविधा केवल उन बच्चों के लिए है जिनका पेमेंट कट गया और फॉर्म नहीं भर पाए। आवेदन में संशोधन के लिए 200 रुपए का चालान अलग से जमा करना होगा। 

यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा कब होगी आयोजित 

19 मई और 20 मई 2025 को टीजीटी व 19 जून 2025 और 20 जून 2025 को दो दिन में यूपी पीजीटी के पदों पर परीक्षा आयोजित करने की तैयारी है। 13 लाख अभ्यर्थी को उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा कैलेंडर जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

क्या है वायरल नोटिस की सच्चाई

उत्तर प्रदेश यूपी उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा सभी जिलों के जिला अधिकारियों से परीक्षा केन्द्र की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 28 नवम्बर 2024 आज शाम को आयोग के अध्यक्ष कीर्ति सिंह और जिला अधिकारियों से परीक्षा तिथि के बारे में बैठक आयोजित की जाएगी जिसके बाद उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग अपना विस्तृत परीक्षा शेड्यूल जारी कर देगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 05 जनवरी से टीजीटी पीजीटी परीक्षा प्रारंभ होगी। 

उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। 05 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 के मध्य उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी परीक्षा आयोजित की जा सकती हैं। यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद से ही सभी अभ्यर्थियों द्वारा सहायक आचार्य प्रवक्ता संवर्ग UP TGT UP PGT Exam Calander 2024 तथा TGT PGT प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक UP TGT PGT Exam Calander 2024 के पदों पर चयन हेतु अगले माह दिसम्बर 2024 वो के तृतीय सप्ताह से जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है। सभी जिलों के डीएम से परीक्षा केन्द्र की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

क्या रहेगा एग्जाम शेड्यूल 

टीजीटी पीजीटी परीक्षा का प्रकार बहुविकल्पीय होगा। उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी परीक्षा UP TGT PGT 2024 EXAM DATE तिथि का इंतजार अब खत्म होने जा रहा हैं उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा सभी जिलों से परीक्षा केन्द्र की जानकारी मांग ली गई हैं। अब अगले माह दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 माह में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी चल रही है। परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलते एग्जाम डेट घोषित कर दी जाएगी। 

टीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा इस माह में संभावित 

यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET EXAM Notice के विज्ञापन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुश खबरी है। उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश के राजकीय कालेज में शिक्षक भर्ती की परीक्षा आयोजित की जानी है। इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया जाएगा। 

राजस्थान REET का जल्द विज्ञापन होगा जारी 

राजस्थान में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु REET परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती हैं इससे पहले REET परीक्षा का आयोजन 2022 में किया गया था अब पुनः 25 नवंबर को REET परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा और 01 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फरवरी 2025 में REET परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD