जिला न्यायालय में 3306 पदो पर निकली भर्ती, क्लर्क जूनियर असिस्टेंट चपरासी सहित इन पदों पर होगी नियुक्ति...
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न जिला न्यायालय मे ग्रुप सी आशुलिपिक और ग्रुप डी क्लर्क सहित कनिष्ठ सहायक, ड्राइवर, ट्यूबल ऑपरेटर, चौकीदार, वाटर मैन, माली, कुली, लिफ्टमैन के हजारों पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 3306 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसके लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विस्तृत विज्ञापन जारी होने के साथ कल यानि 04 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इलाहाबाद उच्च न्यायालय AHC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेगें।
आवेदन शुल्क और उम्र सीमा
ग्रुप सी के पदो पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 950 रुपए निर्धारित किया गया है। ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए निर्धारित है वही अनूसूचित जाति एसपी और अनुसूचित जनजाति एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए निर्धारित किया गया है।
ग्रुप डी के पदो पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए निर्धारित किया गया है। ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए निर्धारित है वही अनूसूचित जाति एसपी और अनुसूचित जनजाति एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपए निर्धारित किया गया है।
ग्रुप सी के अन्तर्गत आशुलिपिक ग्रेड 3 के 583 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इसमे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सीसीसी सर्टिफिकेट होना जरुरी है। ग्रेड पे 2800 रूपये निर्धारित है। इसके अलावा स्वीपर चौकीदार ट्यूबल ऑपरेटर आदि पदो के लिए भी भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी। जिसके लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है।
किस मोड़ मे आयोजित होगी परीक्षा
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी पहले चरण में ओएमआर आधारित परीक्षा आयोजित होगी जिसमे सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल पूछें जायेंगे। कुल 100 प्रश्न पूछा जायेगा और 90 मिनट का समय होगा। दूसरे चरण में टाइपिंग प्रक्रिया पूरी होगी। जिसमे हिन्दी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनिट और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट करना जरूरी है।
आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि: 03 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 04 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2024
आनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।
किन किन पदों पर होगी भर्ती
ग्रुप सी के अन्तर्गत आशुलिपिक ग्रेड 3 के 583 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इसमे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और सीसीसी सर्टिफिकेट होना जरुरी है। ग्रेड पे 2800 रूपये निर्धारित है। इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट के 932 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पैड एप्रेंटिस के 122 रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है। इसके अलावा स्वीपर चौकीदार ट्यूबल ऑपरेटर आदि पदो के लिए भी भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी। जिसके लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है।
क्लर्क जूनियर असिस्टेंट पदो पर चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी पहले चरण में ओएमआर आधारित परीक्षा आयोजित होगी जिसमे सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल पूछें जायेंगे। कुल 100 प्रश्न पूछा जायेगा और 90 मिनट का समय होगा। सामान्य हिन्दी के 25 प्रश्न, अंग्रेज़ी के 25 प्रश्न, गणित के 25 प्रश्न और सामान्य अध्ययन के 25 प्रश्न शामिल होंगे। नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है यानि किसी गलत उत्तर पर कोई ऋणात्मक अंक प्रदान नही किया जाएगा। दूसरे चरण में टाइपिंग प्रक्रिया पूरी होगी। जिसमे हिन्दी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनिट और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट करना जरूरी है।
UPSSSC पीईटी विज्ञापन जारी
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा UPSSSC PET 2024 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुश खबरी है। सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET 2024 NOTIFICATION के सिलेबस में बदलाव किया गया है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET 100 अंको की आयोजित होगी जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछा जायेगा। परीक्षा 2 घण्टे यानि 120 मिनट की आयोजित होगी इसमें भारतीय इतिहास, भारत एवं विश्व का भूगोल, भारतीय संविधान, समसामयिक प्रश्न, सामान्य हिन्दी तर्कशक्ति और अंग्रेज़ी से सम्बंधित प्रश्न शामिल होगें। PET 2024 परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET के अंको के आधार पर ही विभिन्न पदों के मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को मौका मिलता है। किंतु अभी तक PET 2024 का विज्ञापन जारी नही किया जा सका है। जिसका अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है।
एजेंसी का चयन न होने के कारण परीक्षा में देरी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नई सूचना जारी की गई है उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जा जारी सूचना के अनुसार एजेंसी चयन हेतु ओएमआर आधारित परीक्षा कराने के लिए टेंडर निकाले गए थे किंतु किसी भी एजेंसी द्वारा निर्धारित अर्हता पूर्ण ना किए जानें के कारण ई टेंडर निरस्त किया जाता है जल्द ही नया टेंडर जारी किया जाएगा।
इन पदो पर होनी है ओएमआर आधारित परीक्षा
PET 2023 के आधार पर अब तक कई पदो पर अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गईं हैं। अब PET 2023 के आधार पर ही लेखपाल के 5 हजार से अधिक पदों पर विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। UPSSSC PET 2023 के आधार पर इन पदों का विज्ञापन जारी किया गया था। जिसका सिलेबस भी अब जारी कर दिया गया है। इन पदों में शामिल विज्ञापन हैं: मण्डी सचिव श्रेणी 3 ग्रेड 2, बीसीजी टेक्नीशियन, AGTA कृषि प्राविधिक सहायक, AG 3 / स्टोरकीपर, जेई सिविल और होमियोपैथिक फार्मा और साथ में विज्ञापित इन पदों के SYLLABUS भी जल्द जारी कर दिया जाएगा इन पदों में शामिल है आयुर्वेद फार्मा, सहायक अकाउंटेंट / ऑडिटर, खाद्य और औषधि विश्लेषक। जल्द ही इन पदों के लिए परीक्षा तिथि और शार्ट लिस्ट कट ऑफ जारी कर दी जाएगी। नवम्बर और दिसंबर माह में इन पदों पर मुख्य परीक्षा आयोजित की जा सकती हैं।