अब 08 दिसंबर दिन रविवार को आयोजित होगी UPPCS प्रारंभिक परीक्षा, RO ARO प्रारंभिक परीक्षा अब जनवरी माह में होंगी आयोजित


अब 08 दिसंबर दिन रविवार को आयोजित होगी UPPCS प्रारंभिक परीक्षा, RO ARO प्रारंभिक परीक्षा अब जनवरी माह में होंगी आयोजित...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीपीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को आयोजित की जानी है। परीक्षा में सिर्फ 1 माह शेष बचे हैं ऐसे में अभी तक यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण नहीं किया जा सका है। ऐसे में अब यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूपीसीएस प्री परीक्षा अब 08 दिसंबर 2024 को आयोजित की जा सकती हैं। हालांकि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें। 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के आयोजन हेतु दिनांक 26 अक्टूबर 2024 के लिए भी परीक्षा केंद्रों की सहमति के संबंध में सूचना की मांग की गई थी। हालांकि छात्रों द्वारा पीसीएस परीक्षा को दो दिन आयोजित किए जानें का विरोध हो रहा है। क्योंकि दो दिन परीक्षा आयोजित किए जानें पर नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया भी अपनानी पड़ेगी जो कि इतनी बडी परीक्षा के लिए उचित नहीं है। प्रश्नों के स्तर में भी भिन्नता हो सकती हैं। इन सब कारणों को देखते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को एक ही दिन कराए जाने की अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं। 

दो दिन में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी

पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 27 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को कराए जाने हेतु परीक्षा केंद्र की सहमति उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा की गई थी। इस परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। किंतु अभ्यर्थियों की संख्या के दृष्टिगत अपेक्षित संख्या में केंद्रों की सहमति प्राप्त न होने के कारण आयोग द्वारा यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा अब दिनांक 26 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक एवं 27 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक दो दिवसों में आयोजित कराई जा सकती है। 

आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी दो दिन में 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा 23 दिसम्बर को आयोजित होनी थी किंतु अब यह परीक्षा 22 दिसंबर और 23 दिसम्बर दो दिन तीन पालियों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। पहले आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा में दो अलग अलग पेपर दो पालियों मे आयोजित होते थे। किंतु अब सामान्य अध्ययन GS और सामान्य हिन्दी का पेपर एक साथ एक ही पाली में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। अब 3 घण्टे की एक साथ परीक्षा आयोजित होगी जिसमें सामान्य अध्ययन के 140 प्रश्न और हिन्दी के 60 प्रश्न पूछें जायेंगे इस प्रकार कुल 200 प्रश्नों की परीक्षा आयोजित होगी। 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा समीक्षा अधिकारी RO एवं सहायक समीक्षा अधिकारी ARO प्री परीक्षा 2023 का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर दिन रविवार एवं 23 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को दो सत्रों पूर्वाह्न 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक तथा दूसरी पाली में शाम 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रदेश के कई जिलों में आयोजित होगी। पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसम्बर दिन रविवार को दो पालियों मे आयोजित होनी थी। किंतु मुख्यमंत्री द्वारा जारी नए नियम के आधार पर अब आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन तीन पालियों मे आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 

सैकड़ो पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक कुलसचिव के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को OTR पंजीकरण कर OTR संख्या प्राप्त करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 28 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 28 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। अन्य जानकारी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डॉउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। 

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां 

विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि 28 अगस्त 2024

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 28 अगस्त 2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2024

आवेदन मे संसोधन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024

परीक्षा तिथि जल्द ही यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 

संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संशोधित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जून माह मे जारी किया गया था जिसके अनुसार यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में और आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। हालांकि यूपी पुलिस परीक्षा के चलते उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC Exam Calander द्वारा एग्जाम कैलेंडर में आंशिक संशोधन किया गया है। 

यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा यह नोटिस जारी 

जारी सूचना के अनुसार सूचित किया जाता हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की परीक्षा दिनांक 23,24,25,30 एवं 31 अगस्त 2024 के आयोजन के दृष्टिगत यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा कलैंडर में आंशिक संशोधन किया जा रहा है। 

हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संशोधित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर किया गया था। जारी संशोधित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 जो कि 17 मार्च 2024 को आयोजित होनी थी किंतु इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। अब यह परीक्षा 27 अक्टूबर दिन रविवार को दो पालियों मे आयोजित की जाएगी। समीक्षा अधिकारी RO सहायक समीक्षा अधिकारी ARO आदि प्रारंभिक परीक्षा 2023 जो कि 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी किंतु परीक्षा का पेपर लीक होने के पश्चात परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को दो पालियों मे आयोजित होगी। इसके अलावा भी कई परीक्षाओ की नई तिथि घोषित की गई है। 

क्या है पूरी खबर 

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा जो कि 17 मार्च 2024 को आयोजित होनी थी उसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था। और नोटिस में कहा गया था कि दोबारा परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जाएगी। हालांकि नोटिस में किसी निर्धारित तिथि की घोषणा नहीं की गई थी। अब लोक सेवा आयोग ने परीक्षा तिथि घोषित कर दी है पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा 22 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसे लेकर परीक्षा केंद्र का निर्धारण चल रहा है। अपर निजी सचिव शॉर्ट हैंड परीक्षा को भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्थगित कर दिया गया था और स्टाफ नर्स की परीक्षा को भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नोटिस जारी करके स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले समीक्षा अधिकारी RO और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा को बाद में रद्द कर दिया गया था और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि पुनः 6 माह के भीतर परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी परीक्षा रद्द हुए लगभग 4 माह बीत गए हैं किंतु अभी तक उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 की तिथि घोषित नहीं की गई थी अब इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी होने का बेसब्री से इंतजार था  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एलटी ग्रेड जीआईसी टीचर, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राज्य सेवा परीक्षा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, आरओ एआरओ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा एपीएस, स्टाफ नर्स यूनानी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राज्य कृषि सेवा परीक्षा, अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा सहित कई परीक्षा इस वर्ष आयोजित की जानी है। एलटी ग्रेड पदों पर भी यूपी लोक सेवा आयोग भर्ती करने जा रहा है। एलटी ग्रेड के हजारों पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग  द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD