UP TET 2024 SYLLABUS: 150 अंको की परीक्षा होंगी आयोजित, बाल विकास गणित भाषा और पर्यावरण अध्ययन से संबंधित प्रश्न


UP TET 2024 SYLLABUS: 150 अंको की परीक्षा होंगी आयोजित, बाल विकास गणित भाषा और पर्यावरण अध्ययन से संबंधित प्रश्न...

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 150 अंको की आयोजित होती है। जिसमें 30 प्रश्न बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से पूछें जायेंगे, भाषा 1 से संबंधित 30 प्रश्न पूछें जायेंगे। भाषा 2 से सम्बन्धित 30 प्रश्न पूछें जायेंगे गणित से सम्बंधित 30 प्रश्न पूछें जायेंगे और पर्यावरण अध्ययन से संबंधित 30 प्रश्न पूछें जायेंगे। परीक्षा की अवधि 2.30 घण्टे की होंगी। 

MP TET का नोटिफिकेशन जारी 

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024 का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन मे संसोधन की तिथि 01 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 के मध्य निर्धारित है। 10 नवम्बर से दो पालियों मे परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

पहले यूपी टीईटी परीक्षा होगी आयोजित 

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग का गठन हुए 6 माह से अधिक का समय बीत चुका है। नए परीक्षा नियंत्रक और अध्यक्ष की भी नियुक्ति हो गई है। किन्तु अभी तक टीजीटी पीजीटी और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदो पर लिखित परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति के बाद अब यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा कराने की तैयारी तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगले माह के अंत तक टीजीटी पीजीटी के 4 हजार से अधिक रिक्त पदों की परीक्षा आयोजित की जा सकती हैं। इन पदों के लिए 2 वर्ष पूर्व आवेदन लिए जा चुके हैं। इन पदों पर करीब 14 लाख अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। 

UP TET का नोटीफिकेशन जल्द होगा जारी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET के लिए नोटिफिकेशन आज जारी किया जा सकता हैं। उच्च शिक्षा सेवा आयोग को नया परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति कर दी गई है। जिसके आधार पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरु होगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा एक दिन से अधिक कई पालियों मे आयोजित की जा सकती हैं। सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा पास होने के लिए 90 अंक लाना अनिवार्य है। वही ओबीसी एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पास मार्क मे छूट प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित होने के बाद ही प्राथमिक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। हालांकि अभी उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा एक्जाम कैलेंडर जारी होगा। उसके बाद ही सिलेबस जारी किया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक के हजारों पदों पर भर्ती होनी है। पिछले 6 वर्षों में कोई नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती आयोजित नहीं हुई। इससे पहले 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले में जवाब भी मांगा है। दरअसल, शिक्षक भर्ती मामले में अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा था। वहीं इस मामले में SC में अगली सुनवाई 23 सितंबर को तय की थीं किंतु इस दिन सुनवाई नहीं हो सकी थी।

सुप्रीम कोर्ट को HC के फैसले के अध्ययन के लिए चाहिए समय

SC ने सुनवाई करते हुए कहा कि उन्हें हाई कोर्ट के फैसले के अध्ययन के लिए वक्त चाहिए। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में जून 2020 और जनवरी 2022 के चयनित सूची को रद्द करते हुए यूपी सरकार को आदेश दिया था। इसके साथ ही 2019 में हुए (ATRE) सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के आधार पर 69 हजार शिक्षको के लिए नई चयनित सूची तीन महीने के भीतर जारी करने का आदेश दिया था।

हाई कोर्ट ने दिया था यह आदेश

हाई कोर्ट ने ये भी कहा था कि अगर कोई आरक्षित वर्ग का कैंडिडेट जनरल कैटेगरी के बराबर मेरिट हासिल कर लेता है तो उसका सलेक्शन जनरल कैटगरी में ही माना जाना चाहिए। HC के इस आदेश के चलते यूपी में बड़ी संख्या में नौकरी कर रहे शिक्षकों पर नौकरी खोने का खतरा मंडराने लगा था

चयनित अभ्यर्थियों ने दाखिल किया था याचिका

हाई कोर्ट के इसी फैसले का चयनित अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने विरोध किया था। इस फैसले के खिलाफ में अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया था। वहीं इस याचिका पर चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय पीठ सुनवाई की है।

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग मे नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई हैं। हालांकि अभी परीक्षा नियंत्रक की तैनाती नहीं की गई है। उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग मे बिना परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति के कोई भी परीक्षा आयोजित होना संभव नहीं है। हालांकि शिक्षा सेवा चयन आयोग आयोग की अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। आगामी कुछ दिनों में परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा जिसमें नई भर्ती की परीक्षा तिथि आवेदन तिथि शामिल होगा। गोरखपुर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर कीर्ति पांडेय को उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब यूपी टीईटी UPTET परीक्षा आयोजित होने की तैयारी तेज हों गई है। इससे पहले उच्च न्यायालय ने 68500 पदों की शिक्षक भर्ती में बचे हुए 27 हजार से अधिक पदों पर दो माह में प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूरा करने का आदेश जारी किया है। और आयु सीमा में छूट देने को भी कहा गया है। उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा और प्राथमिक शिक्षक भर्ती UP Super TET 2024 की परीक्षा आयोजित होगी। अभी हाल ही में प्राथमिक शिक्षकों के 51 हज़ार से अधिक पद रिक्त हैं। अतः यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा और सुपर टेट STET के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हों गई है। इससे पहले स्नातक स्तरीय शिक्षक परीक्षा टीजीटी और परा स्नातक स्तरीय शिक्षक भर्ती परीक्षा पीजीटी के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं किंतु लिखित परीक्षा अभी आयोजित नही की गई है ना ही परीक्षा तिथि घोषित की गई है। जारी सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी पीजीटी पदों के लिए परीक्षा आयोजित कर सकता हैं जल्द ही टीजीटी पीजीटी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि घोषित की जा सकती हैं। अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस वर्ष के अंत तक असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी पीजीटी के पदो के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग का एग्जाम शेड्यूल भी जल्द जारी होगा।

कब जारी होगा परीक्षा कैलेंडर 

उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन होने के बाद अब पुरानी भर्ती जिन पर आवेदन लिए जा चुके हैं किंतु परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। उन पदों पर परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग हों रही है। उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के 12 सदस्यों की नियुक्ति भी कर दी गई है। हालांकि अभी तक अध्यक्ष की तैनाती नहीं की गई थीं। किंतु अब नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की अगस्त 2023 को हुई बैठक में यूपी शिक्षा सेवा आयोग के गठन को मंजूरी दी गई थी। इसका मुख्यालय प्रयागराज में स्थापित किया गया है। नए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में एक अध्यक्ष और 12 सदस्य होगें। अध्यक्ष और सदस्य पद संभालने के दिन से तीन साल के लिए या 65 वर्ष की आयु तक के लिए नियुक्त होगें कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक अध्यक्ष या सदस्य नहीं बन सकेगा।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी 2024 UP TET NOTIFICATION के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। नए उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग की पहली बैठक 8 मई 2024 को हुई थी। इसमें उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी 2024 परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया गया था। क्योंकि बिना शिक्षक पात्रता UPTET 2024 EXAM परीक्षा आयोजित किए प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सकता है। उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में टीजीटी पीजीटी के चार हजार से अधिक पदों पर आवेदन लिए जा चुके उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित करने पर भी विचार किया गया। साथ ही 1017 पदों के सापेक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर के पदो पर लिखित परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी मीडिया रिपोर्ट की माने तो लोकसभा चुनाव के तुरन्त बाद उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग अन्ना कलेंडर जारी कर सकता है। 

शिक्षा आयोग की हुई मीटिंग

सर्वप्रथम पूर्व में लिए गए टीजीटी पीजीटी आवेदन का परीक्षा कार्यक्रम रखना मीडिया रिपोर्ट की माने तो नवंबर माह में हो आयोजित होगी परीक्षा

3 वर्षों से उत्तर प्रदेश टेट की परीक्षा नहीं हुई है चुनाव के बाद टीजीटी परीक्षा के पहले ही टेट का विज्ञापन देने की बात कही गई है

टीजीटी पीजीटी का नया अधियाचन प्राप्त है यह नई भर्ती भी इसी वर्ष दिया जाएगा। लगभग 20 हजार पदों पर संभावित है प्राथमिक शिक्षक भर्ती की परिचर्चा पर कहा गया कि बिना उत्तर प्रदेश टीईटी की परीक्षा हुए इस विषय पर कोई रणनीति नहीं बन सकती

टीजीटी पीजीटी नई भर्ती में बदलते परिदृश्य के अनुसार सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न शामिल किए जा सकते हैं और पैटर्न यथावत रहेंगे टीईटी का विज्ञापन अक्टूबर माह में देने की योजना है और नवंबर माह में परीक्षा  कराने पर विचार किया गया है आयोग कुछ परीक्षाओं एवं भर्तियों को लेकर कैलेंडर जारी किया जा सकता है। 

क्या है पूरी खबर 

13 दिसंबर 2023 को जारी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 की नियमावली में व्यवस्था दी गई है अब तक शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा में केवल संबंधित विषय के प्रश्न नहीं पूछे जाते थे लेकिन अब 2 घंटे के लिए परीक्षा में सामान्य ज्ञान के भी प्रश्न पूछे जाएंगे इससे उम्मीदवारों के विषय ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान का परीक्षण हो सकेगा हालांकि नियमावली में यह साफ नहीं है कि कितने प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे और कितने प्रश्न सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी की भर्ती सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। वही प्रवक्ता पीजीटी की भर्ती लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू लिए जाएंगे लिखित परीक्षा के लिए पूर्णांक का 90% अंक और इंटरव्यू में पूर्ण अंक का 10% जोड़ा जाएगा। 

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD