बीपीएससी ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर 10 नवंबर को जारी होगा TRE 4 का विज्ञापन, परीक्षा 22 से 24 दिसंबर तक...
बिहार चौथे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 4.0 के नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि का अभ्यर्थियों को इंतजार था। बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी के अध्यक्ष मनु भाई परमार द्वारा 20 सितंबर को 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। जिसमें मीडिया को बताया गया कि 70 वी पीसीएस परीक्षा का विज्ञापन सोमवार को जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा रोस्टर क्लियरेंस के बाद तीसरे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा और चौथे चरण शिक्षक भर्ती प्रक्रिया नवंबर माह में शुरू हो सकती हैं। बीपीएससी ने 70 वी पीसीएस परीक्षा के लिए विस्तृत नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने की प्रक्रिया 28 सितंबर से प्रारम्भ हो जायेगी। अभ्यर्थियों को 20 दिन आवेदन करने का मौका दिया गया है। जिसमे एसडीएम बिहार प्रशासनिक विभाग के रिक्त पदों की संख्या 200 हैं। बिहार उपाधीक्षक बिहार पुलिस सेवा के रिक्त पदों की संख्या 136 हैं। राज्य कर आयुक्त बिहार वित्त सेवा के रिक्त पदों की 168 हैं।
बीपीएससी पीसीएस संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि: 23 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 28 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अक्टूबर 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 18 अक्टूबर 2024
परीक्षा तिथि: 17 नवम्बर 2024 दिन रविवार
70 वीं BPSC के द्वारा इन पदों पर होगी भर्ती
अभी तक कुल 1929 रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त बिहार लोक सेवा आयोग को मिल चुका है। 35 पदों का अधियाचन और मिलेंगे। 17 नवंबर दिन रविवार को आयोजित होगी परीक्षा आवेदन ज्यादा होने पर कई शिफ्ट में होगा एग्जाम।
लेवल 9 के 678 पद पर होगी भर्ती
SDM के 200 रिक्त पद पर भर्ती होगी DySp के 136 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, कर सहायक आयुक्त : 167 रिक्त पदों पर होगी भर्ती (+ अन्य)
लेवल 7 के 1251 पद पर होगी भर्ती
ग्रामीण विकास सेवा के 393 पद, रेवेन्यू ऑफिसर 287 पद और आपूर्ति निरीक्षक के 233 पद (+ अन्य)
कुल आवेदित पदों के सापेक्ष 10 गुना मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित किए जाएंगे साक्षात्कार हेतु 2.5 गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे
कुल 150 अंकों के 150 MCQ प्रश्न रहेंगे 1/3 नेगेटिव मार्किंग रहेगी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है महिला व अन्य आरक्षित वर्ग हेतु ₹150 आवेदन शुल्क निर्धारित है।
बीपीएससी ने जारी किया था एग्जाम कैलेंडर
बिहार लोक सेवा आयोग BPSC द्वारा तीसरे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3.0 EXAM की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। अब परीक्षा में शामिल उम्मीदवार को रिजल्ट डेट और Tre 4 के नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि का बेसब्री से इंतजार था। BPSC द्वारा हाल ही में एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया था जिसके अनुसार 70 वी पीसीएस प्रारंभिक 2024 परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित होनी थी। किंतु नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका था। जिसके कारण पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा तिथि मे बदलाव किया गया है। अब बिहार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 30 सितम्बर के बजाय 17 नवंबर 2024 दिन रविवार को आयोजित होगी। 23 सितंबर को बीपीएससी द्वारा 1900 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
PRT और माध्यमिक Final Answer Key जारी
बीपीएससी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जा चुका है। फाइनल आंसर की तैयार कर ली गई थी। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर PRT और माध्यमिक Final उत्तर कुंजी अपलोड़ कर दिया गया है। इसी प्रकार इस माह के अंतिम सप्ताह तक परिणाम जारी करने की तैयारी है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी हुई जारी
बीपीएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु 21 जुलाई 2024 को कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित लिखित प्रतियोगिता पुनः परीक्षा की भाषा एवं सामान्य अध्ययन विषय की औपबंधिक उत्तर कुंजी दिनांक 30 अगस्त 2024 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किए गए हैं। सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है उक्त परीक्षा में शामिल वे उम्मीदवार जिन्हें किसी भी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो वे अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करते हुए लॉगिन करके आपत्ति प्रामाणिक श्रोत के साथ 5 सितंबर 2024 से 8 सितंबर 2024 के मध्य आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं इसकी पश्चात कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी
06 सितंबर को कक्षा 9 से 12 माध्यमिक वर्ग और उच्च माध्यमिक वर्ग की उत्तर कुंजी बीपीएससी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी 15 सितंबर तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कर सकेगें। 26 सितंबर के बाद तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। जिसके बाद चौथे चरण शिक्षक भर्ती TRE 4.0 की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। परीक्षा दिसम्बर माह में आयोजित की जा सकती हैं।
बीपीएससी ने जारी किया आवश्यक सूचना
विज्ञापन संख्या-22/2024 के अन्तर्गत अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 20.07.2024 को वर्ग 1-5 के लिए आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE-3.0) के भाषा एवं सामान्य अध्ययन विषय के औपबंधिक उत्तर दिनांक 28.08.2024 से आयोग के वेबसाईट पर प्रदर्शित हैं।
उक्त परीक्षा में सम्मिलित (Appeared) उम्मीदवारों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि वैसे उम्मीदवार, जिन्हें उक्त विषय के किसी भी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो, तो वे अपने Username एवं Password से Login करते हुए डैशबोर्ड पर दिनांक 02.09.2024 से दिनांक 05.09.2024 तक आपत्ति प्रामाणिक साक्ष्य / स्रोत के साथ Upload कर सकते हैं। उक्त निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।