सोशल मीडिया पर किए जा रहे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के दावों के बाद प्रशासन ने कमर कसते हुए निगरानी बढ़ा दी है। जालसाज अभ्यर्थियों को अपने झांसे में फंसाने के लिए पेपर आउट कराने का दावा कर रहे हैं। टेलीग्राम समेत विभिन्न चैनलों पर 23 अगस्त को परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही पर्चा उपलब्ध कराने का दावा किया गया है। इस बीच यूपी की बलिया पुलिस ने ऐलान किया है कि दलालों के बारे में सही सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
बलिया पुलिस ने कहा है, 'दिनांक 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त 2024 को होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सचेत किया जाता है कि बहुत से दलाल टाइप के लोग आपको यह झांसा दे सकते हैं कि इतने रुपये दे दो, तो तुम्हारा एग्जाम पास करवा देंगे या पेपर आउट कराने का जुगाड़ हमारे पास है। इतने रुपये दो, तो पेपर एग्जाम से पहले मिल जाएगा। ऐसे फ्रॉड और दलालों के झांसे में ना आएं। ये आपको धोखा देंगे। ऐसे फ्रॉड और दलालों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सूचना सही होने पर उसे 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की सूचना इन नंबरों पर कॉल कर या व्हाट्सऐप कर उपलब्ध कराई जा सकती है - 945440314 , 9454403018 , 9454400655 ।' प्रदेश के 67 जिलों में पुलिस आरक्षी के 60,244 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा होने जा रही है।
आपको बता दें कि टेलीग्राम समेत कई चैनलों पर यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने के लिए पांच से 10 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने इस तरह के मामले सामने आने पर एसटीएफ को भी सतर्क कर दिया है। एसटीएफ ने अपने स्तर से इसकी जांच भी शुरू कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में न आएं। टेलीग्राम पर यूपी पुलिस 2024- री-एक्जाम पेपर नाम से एक ग्रुप बना है। इसमें पहला संदेश 12 अगस्त को आया है, जिसमें लिखा था कि टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, पेपर मैं आप लोगों को दूंगा, चाहे जैसे दूं, बस आप अपना प्रवेश पत्र तैयार रखें। साथ ही यह भी लिखा गया है कि पहले आपसे आपके प्रवेश पत्र की कॉपी ली जाएगी, उसके बाद ही आप लोगों को आप के बैच के हिसाब से पेपर का पीडीएफ मिलेगा। इस संदेश के बाद कई अभ्यर्थियों ने इस ग्रुप पर संदेश भेजे हैं, जिनसे रुपये की मांग करते हुए एक लिंक भेजकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कहा गया है। अचानक इस ग्रुप को डिलीट कर दिया गया और फिर इसी से मिलते-जुलते नाम का एक दूसरा ग्रुप टेलीग्राम पर दिखने लगा। इसमें पहले संदेश के रूप में लिखा गया कि कुछ लोगों की वजह से पुराना चैनल डिलीट करना पड़ा है, अब इस पर पेपर मिलेगा।
पूरी तरह से सब फर्जी है
पुलिस भर्ती बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि ऐसे कई ग्रुप बने हैं। पता चलते ही एसटीएफ को अलर्ट कर दिया गया है। इसके झांसे में अभ्यर्थी न आएं। ग्रुप बनाने वालों का पता लगाया जा रहा है। उधर, एसटीएफ की दो टीमें भी नजर रखे हुए हैं। डीजीपी ने भी सभी जिलों के पुलिस मुखिया को अलर्ट कर दिया है। अब तक की जांच में यह जालसाजी ही निकली है।
पुलिस भर्ती परीक्षा में होगी चप्पे चप्पे पर निगाहबानी
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये अभूतपूर्व सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है वहीं परीक्षा केंद्रों के रास्तों पर भी सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। साथ ही चिह्नित हॉटस्पॉट्स की ड्रोन कैमरों से चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा एसटीएफ, लोकल पुलिस, क्राइम ब्रांच समेत कई एजेंसियां परीक्षा केंद्रों के आस-पास सक्रिय रहेंगी। अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ, यातायात, रेलवे, डायल-112 के साथ सभी जोन के एडीजी, पुलिस कमश्निर, आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी को अपने-अपने जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं। इस बार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों के रास्तों पर सीसीटीवी कैमरों से विशेष नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही अति संवेदनशील स्थानों पर अतिरक्ति नये सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। वहीं चिह्नित हॉटस्पॉट्स पर ड्रोन कैमरों से चेकिंग की व्यवस्था की गई है।
डीजीपी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनश्चिति किये गये हैं। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर एसपी, एएसपी और सीओ को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के अंदर एक सुरक्षा अधिकारी भी तैनात रहेगा। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की ओर से परीक्षा केंद्रों का बारीकी से भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान छोटी सी छोटी कमियों को दूर किया जा रहा है। वहीं परीक्षा केंद्रों पर भीड़ और अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा शक्षिा विभाग, परीक्षा केन्द्रों के प्रबंधकों तथा संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सतर्कता के लिए आपातकाल प्लान के तहत कार्रवाई की योजना बनायी गयी है।
इस बार परीक्षा के दो दिन पहले से लेकर परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों व अभिभावकों के उनके गृह जनपद में पहुंचने तक की स्थिति का आकलन किया जा रहा है ताकि उसके अनुसार पुलिस बल का प्रबंध किया जा सके। परीक्षा केन्द्रों, रेलवे, मेट्रो स्टेशन, बस, टैक्सी स्टैंड, होटल, रेस्टोरेन्ट पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भी पूरी व्यवस्था की गयी है। इसके लिए वहां के संचालकों, प्रबंधकों व अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ मिलकर प्लान बनाया गया है। इन सभी के सहयोग से पल-पल की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर राजपत्रित अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेशन की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगायी गयी है।
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 67 जिलों के जिन थाना क्षेत्रों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, वहां यूपी-112 पीआरवी के वाहनों के चार्ट में परीक्षा केन्द्र के आस-पास के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों को भी चन्हिति किया गया है। इन स्थानों पर लगातार पीआरवी की मूवमेंट रहेगी ताकि असामाजिक तत्वों का चन्हिीकरण करते हुए अभिसूचना विभाग, एसटीएफ तथा जनपदीय पुलिस द्वारा परस्पर उच्च स्तरीय समन्वय स्थापित कर अतिरक्ति सतर्कता बरती जाये। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के आस-पास स्थित फोटो कॉपी मशीन की दुकानों, साइबर कैफे, मोटरसाइकिल स्टैंड आदि के आस-पास प्रभावी चेकिंग की जाएगी।