UPP UP Police Exam 2024: शुरू होने वाली है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, प्लेटफॉर्म पर तैयारी करते बीती रात



UPP UP Police Exam 2024 Updates: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से प्रदेश के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होने जा रही है। भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हर दिन दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यानी कुल 10 शिफ्टों में यह भर्ती परीक्षा संपन्न होगी। इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी। प्रदेश में हर शिफ्ट में करीब चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एक दिन में करीब 9 लाख 60 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक उपकरण निष्क्रिय करने के लिये जैमर हैं। हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर ही केन्द्र पर्यवेक्षक के रूप में डिप्टी एसपी से दरोगा रहेंगे।

संदिग्ध आधार कार्ड वालों को ढाई घंटा पहले आना होगा

डीजी ने बताया कि जिनके आधार कार्ड संदिग्ध मिले हैं इन्हें केन्द्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा ताकि सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जा सके। इनको दूसरी आईडी के रूप में पैन, डीएल, पासपोर्ट में कोई एक लाना होगा। राजीव ने साफ किया कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर ऊपर की तरफ ‘ई-केवाईसी परीक्षा केन्द्र पर अपेक्षित’ लिखा होगा, उन्हें ही ये दस्तावेज लाना होगा। उनको इससे नहीं गुजरना होगा जिनके प्रवेश पत्र पर ऊपर की ओर ‘आधार प्रमाणित’ लिखा होगा।

UP Police Exam 2024 Live: तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

UP Police Exam 2024: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 29 से 31 अगस्त तक व ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में दो-दो सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच एक से तीन सितंबर तक जोड़े जाएंगे। ट्रेन 04383 प्रयागराज-जौनपुर पैसेंजर और 04384 जौनपुर-प्रयागराज संगम में 30 अगस्त से 01 सितंबर तक दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। ट्रेन नंबर 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती व 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस में 31 अगस्त से दो सितंबर तक सामान्य श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

UP Police Exam 2024: लखनऊ में पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी। कुल 10 पालियों में 3 लाख 90 हजार 720 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए किसी भी प्राइवेट स्कूल को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया है। न इनके शिक्षकों की ड्यूटी है। प्रशासन ने लखनऊ में 81 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। राजकीय, एडेड अनुदानित माध्यमिक स्कूलों के अलावा पॉलीटेक्निक, एलयू, भाषा विवि, लोहिया विवि, पुनर्वास विवि समेत अनुदानित डिग्री कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया है। परीक्षा में साढ़े तीन हजार सरकारी शिक्षकों,प्रधानाचार्य व प्रचार्यों की ड्यूटी लगायी गई है।

UP Police Exam 2024: चारबाग में आश्रय गृह, प्राइमरी विद्यालय आश्रय गृह, साहगया धर्मशाला चारबाग सब्जी मण्डी, मुसाफिरखाना यात्री निवास चारबाग, मुन्नीलाल धर्मशाला चारबाग, हुसैनगंज कल्याण मण्डप, बाल विद्या मंदिर चारबाग, रविंद्रालय चारबाग, रेलवे आरक्षण केंद्र, हसनगंज में उमराव सिंह धर्मशाला, चौक में नेहरु युवा केंद्र, वजीरगंज रीड हॉल, ठाकुरगंज में भुइयनदेवी धर्मशाला, पारा में जेपी कॉलेज, पारा में लोधी भवन, कावंरिया भवन, पारा में एमएम लॉन, सुशांत गोल्फ सिटी में अवध शिल्प ग्राम, इकाना स्टेडियम, मोहनलालगंज में मऊ मैदान, सत्यशिव रिसार्ट, डायमण्ड रिसार्ट, कृष्णानगर में ओम साईं ओम आवास, चिनहट रैनबसेरा, इलाहाबाद स्कूल, विभूतिखंड।

UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस  भर्ती अभ्यर्थियों को रोडवेज के साथ सिटी बसों में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। ये लखनऊ में करीब 200 सिटी बसों से प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी दिखाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे। सिटी सुविधा चारबाग, राजाजीपुरम, स्कूटर इंडिया, घंटाघर, दुबग्गा के अलावा बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों को मिलाकर करीब 20 जगह से मुहैया होंगी। अभ्यर्थियों को बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर जाने वाली बसें अवध बस अड्डा, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली जाने वाली बसें आलमबाग बस अड्डा और सुल्तानपुर जाने वाली बसों को चारबाग बस अड्डे से पकड़नी होंगी।

UP Police Exam 2024 Live: डीसीपी मुख्यालय राम नयन सिंह ने बताया कि लखनऊ में अभ्यर्थियों को मुफ्त ठहराने के लिए 29 जगह तय की गई है। प्रवेश पत्र की प्रति दिखाकर रुक सकेंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर भी हेल्प डेस्क रहेगी। यहां दूसरे प्रदेश और जिलों से आने वाले अभ्यर्थी मदद पा सकेंगे।

UP Police Exam 2024 : यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 के लिए शहर में 81 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को दो पालियों में 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनकी सुरक्षा का जिम्मा आठ एसीपी समेत करीब एक हजार पुलिस कर्मियों पर होगा। हर सेंटर पर लगे सीसी कैमरों की मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम में तैनात 81 दरोगा करेंगे। निगरानी के लिए पांच ड्रोन टीमें भी होंगी। सुरक्षा के लिए आठ एसीपी समेत करीब एक हजार पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे।

UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ये चीजें बैन

UP Police Exam 2024 Live: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में इन चीजों पर रहेगा बैन- पाठ्य सामग्री, कागज टुकड़े, पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, रबर,लॉग टेबुल,स्कैनर, मोबाइल, चाभी, कैमरा, घड़ी, ज्वैलरी, ब्लूटूथ, इयरफोन, पर्स, काला चश्मा, हैण्डबैग, टोपी, खाना, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा। अभ्यर्थी सिर्फ प्रवेश पत्र, आईडी,पेन ले जा सकेंगे। सामान जमा की लॉकर रसीद की भी छूट रहेगी।

UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों के साथ अफसरों और सरकार के लिए भी बड़ी परीक्षा होगी। तीन-चार दिन से मुख्यमंत्री ही नहीं डीजीपी, एडीजी के साथ सभी कप्तान एड़ी-चोटी का जोर लगाए हैं। एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, एलआईयू आदि एजेन्सियां 15 हजार नम्बर सर्विलांस पर ले चुकी है। व्हाटसएप, सोशल मीडिया पर हर सूचना, अफवाह पर नजर कायम है।

UP Police Exam 2024: डीजी ने बताया कि जिनके आधार कार्ड संदिग्ध मिले हैं इन्हें केन्द्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा ताकि सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जा सके। इनको दूसरी आईडी के रूप में पैन, डीएल, पासपोर्ट में कोई एक लाना होगा। राजीव ने साफ किया कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर ऊपर की तरफ ‘ई-केवाईसी परीक्षा केन्द्र पर अपेक्षित’ लिखा होगा, उन्हें ही ये दस्तावेज लाना होगा। उनको इससे नहीं गुजरना होगा जिनके प्रवेश पत्र पर ऊपर की ओर ‘आधार प्रमाणित’ लिखा होगा।

UP Police Exam 2024: पर्यवेक्षक के रूप में होंगे डीएम

UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि जिलों में डीएम पर्यवेक्षक रहेंगे। हर तीन परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त है। उड़न दस्ते रहेंगे। केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में डिप्टी एसपी से सब इंस्पेक्टर रहेंगे। जिन केन्द्रों पर एक हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे, वहां डिप्टी एसपी रहेंगे। एक हजार से कम अभ्यर्थी वाले केन्द्रों पर इंस्पेक्टर, 500 तक अभ्यर्थी वाले केन्द्र पर सब इंस्पेक्टर होंगे। 12 अभ्यर्थियों पर एक कक्ष निरीक्षक होगा। सहयोगी कर्मचारी भी रहेंगे। केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए फेशियल रिकॉग्निशन भी किया जाएगा। मिलान न होने पर जांच के और विकल्प होंगे।

UP Police Exam 2024: बायोमीट्रिक सत्यापन पर परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थी को प्रवेश मिलेगा

UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस में सिपाहियों की 60,244 पदों पर भर्ती के लिए 23 अगस्त से शुरू हो रही परीक्षा को सकुशल कराने के लिए केन्द्रों पर काफी सख्ती रहेगी। बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक उपकरण निष्क्रिय करने के लिये जैमर हैं। हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर ही केन्द्र पर्यवेक्षक के रूप में डिप्टी एसपी से दरोगा रहेंगे।

UP Police Exam 2024: पिछली बार परीक्षा में ये खामियां थीं

UP Police Exam 2024 Live: अफसरों का कहना है कि 17-18 फरवरी को 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। तब परीक्षा दो दिन में चार पालियों में ली गई थी। एक पाली में करीब 12 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। इस कारण सुरक्षा को लेकर कई जगह चूक हुई थी। कई अन्य तरह की अव्यवस्थाओं का भी सामना करना पड़ा था। इसका फायदा भी पर्चा लीक कराने वाले गिरोह ने उठाया था। इसी वजह से इस बार यह परीक्षा पांच दिन में करायी जा रही है। इससे प्रदेश में प्रति पाली करीब चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी ही रहेंगे। एक दिन में करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD