UGC NET Postponed : जन्माष्टमी के चलते 1 दिन की UGC NET परीक्षा स्थगित, देखें New Schedule

UGC NET Exam Postponed 2024: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रही यूजीसी नेट परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है। एनटीए ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के चलते 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 26 अगस्त को होने वाली परीक्षा अब 27 अगस्त को होगी। एजेंसी ने इस बाबत आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर नोटिस जारी कर दिया है। अन्य परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि 26 अगस्त को होने वाले विभिन्न पेपरों में हिंदी व फिलॉस्फी का पेपर भी था जिसे बड़ी तादाद में अभ्यर्थी देते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा चुकी है। जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी हो जाएंगे।

यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल के मुताबिक इंग्लिश का पेपर 21 अगस्त को पहली और दूसरी शिफ्ट में होगा। हिस्ट्री का पेपर 29 अगस्त को दोनों शिफ्टों में होगा। कॉमर्स का पेपर 3 सितंबर को दोनों शिफ्टों में, राजनीति विज्ञान 4 सितंबर को दोनों शिफ्टों में होगा। 23 अगस्त को कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस, 22 अगस्त को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर होगा।

गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के संदेह पर इसे रद्द कर दिया गया था। हालांकि बाद में सीबीआई जांच में यह सबूत गलत पाए गए थे। 18 जून को देशभर के 317 शहरों के 1205 केंद्रों में आयोजित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा के लिए 11.21 लाख से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत उपस्थित हुए थे।

देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस बार से पीएचडी में एंट्रेंस के तौर पर भी यूजीसी नेट स्कोर स्वीकार किया जाना है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD