Police Re Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा तिथि मे बदलाव, 30 August से 03 September के बीच अब आयोजित होगी परीक्षा...
यूपी पुलिस परीक्षा के लिए 10 अगस्त तक एक्जाम सिटी स्लिप और 15 अगस्त के बाद विस्तृत एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र पर ही अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। इससे पहले सिर्फ दो दिन 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में ही परीक्षा आयोजित की गई थी किंतु अब 5 दिन 10 पाली में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। एक पाली में लगभग पांच लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल होगें।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की आधिकारिक तिथि का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार समाप्त होने गया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 6 माह के भीतर दुबारा परीक्षा आयोजित कराने का आदेश दिया गया था। अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस परीक्षा की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी गई है। 23 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तैयारी चल रही है। परीक्षा की आधिकारिक तिथि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 5 दिन और दस पाली में किया जाएगा।
क्या है पूरी खबर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार और 18 फरवरी 2024 दिन रविवार को आयोजित हुई सिपाही भर्ती की रद्द हुई परीक्षा को दुबारा कराने को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। सभी जिला के एसपी और डीएम को इस बाबत पत्र भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र सहित स्ट्रॉन्ग रूम की जानकारियां 27 जून 2024 उपलब्ध तक कराने के निर्देश दिए गए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का पुनः आयोजन आगामी सप्ताहों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जो की 17 फ़रवरी 2024 और 18 फरवरी 2024 को पेपर लीक होने के चलते रद्द हो चुका हैं। परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी तेज हो गई है।
कब जारी हुआ था विज्ञापन
सीएम योगी ने दिया था यह आदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार और 18 फरवरी 2024 दिन रविवार को प्रदेश की 75 जिलों में दो दिन चार पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद पेपर लीक की खबरें वायरल होने लगी जिसके पश्चात अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया और ट्विटर पर यूपी पी पेपर लीक ट्रेंड करने लगा इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का आदेश जारी किया और 6 महीने के भीतर पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया था
पुनः परीक्षा के लिए आधिकारिक तिथि घोषित
भर्ती बोर्ड द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी गई है। जारी नोटिस के अनुसार निरस्त हुई परीक्षा का पुनः आयोजन अब दिनांक 23, 24, 25 अगस्त 2024 दिन और 30 और 31 अगस्त 2024 को प्रतिदिन दो पालियों मे किया जाएगा।