UP Police Constable Admit Card 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ Admit Card, जानें कहां से और कैसे होगा डाउनलोड

 

यूपी पुलिस की 23 अगस्त से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा के 48 लाख आवेदनों की जांच में 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी संदिग्ध निकले हैं। सत्यापन में इनके आधार कार्ड का ब्योरा मूल डाटा से मेल नहीं खाया है। पुलिस भर्ती बोर्ड अब इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन परीक्षा केन्द्र पर फिर से करेगा। भर्ती बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों के बारे में उनके संबंधित जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि जिनके आधार कार्ड संदिग्ध पाए गए हैं, इन्हें परीक्षा केन्द्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। इन अभ्यर्थियों को दूसरी आईडी के रूप में पैन कार्ड, डीएल या पासपोर्ट में से कोई एक अन्य दस्तावेज लाना केन्द्र पर लाना होगा।

24 अगस्त के एडमिट कार्ड भी जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं जिनकी परीक्षा 24 अगस्त 2024 को है। इससे पहले 23 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा तिथि से तीन तीन दिन पहले ये जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 25 अगस्त को है, उनके एडमिट कार्ड भी कल 22 अगस्त को जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों की शिफ्ट टाइमिंग डिटेल्स और एग्जाम सेंटर का सटीक पता दिया गया है। इससे पहले सभी अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा चुकी है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हर दिन दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यानी कुल 10 शिफ्टों में यह भर्ती परीक्षा संपन्न होगी। इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी।

पुलिस भर्ती परीक्षा में लखनऊ के परीक्षा केन्द्रों पर 10 पालियों में चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रशासन ने इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए किसी भी प्राइवेट स्कूल को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया है। न ही इन स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगायी है। प्रशासन ने लखनऊ में 81 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं।

 राजकीय, एडेड अनुदानित माध्यमिक स्कूलों के अलावा राजकीय पॉलीटेक्निक, एलयू, भाषा विवि. लोहिया विवि. पुनर्वास विवि समेत अनुदानित डिग्री कॉलेज हैं। साढ़े तीन हजार सरकारी शिक्षकों और प्रधानाचार्य व प्रचार्यों की ड्यूटी लगायी गई है। 21 से 31 अगस्त के बीच इन केन्द्रों पर पढ़ाई नहीं होगी।

एडीएम प्रशासन डॉ. शुभी सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच होगी। हर पाली में 40 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 10 पालियों में चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बुधवार को परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने से लेकर अन्य तैयारियों का रिहर्सल किया जायेगा।

इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा

राजकीय जुबिली कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय गर्ल्स गोमतीनगर, विकासनगर, इंदिरानगर समेत केकेसी, केकेवी, अमीरूदौला इस्लॉमिया, बीएनलाल वोकेशनल, डीएवी व कालीचरण इंटर कॉलेज समेत 50 राजकीय और एडेड स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय का नया और पुराना कैंपस, लोहिया विधि विवि, भाषा और पुनर्वास विवि के अलावा एडेड डिग्री कॉलेज में 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। लखनऊ में कुल 81 केन्द्र हैं।

शिक्षण कार्य नहीं होगा

डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि 21 से 31 अगस्त के बीच परीक्षा केन्द्र बनाए गए राजकीय व एडेड स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। छात्र-छात्राओं की छुट्टी रहेगी। स्कूलों प्रधानाचार्यों को इसके निर्देश जारी कर दिये गए हैं।

UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 Date Updates: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 (UP Police Constable Recruitment Exam 2024) का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाना है। इस भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अब अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं और ये इंतजार आज खत्म हो जाएगा। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UP Police Recruitment Board) आज यानी 20 अगस्त को किसी भी वक्त यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड (UP Police Constable Exam 2024 Admit Card) जारी कर देगा।

UP Police Constable Admit Card 2024 Link

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD