CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम की आ गई नई तारीख, csirnet.nta.ac.in से सिटी स्लिप डाउनलोड करें कैंडिडेट्सCSIR UGC NET 2024 Exam City Slip: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25 से 27 जुलाई के बीच आयोजित होगी। csirnet.nta.ac.in से इसकी एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर सकते हैं।
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट का नया शेड्यूल csirnet.nta.ac.in पर देख सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। दरअसल, 25 से 27 जून के बीच आयोजित होनी वाली यह परीक्षा पिछले महीने ही स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद से ही इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स को नई तारीखों का इंतजार था। एनटीए ने उस इंतजार को खत्म करते हुए यह परीक्षा 25 से 27 जुलाई के बीच आयोजित कराने का फैसला किया है। साथ ही एनटीए ने इस एग्जाम की सिटी स्लिप भी जारी कर दी है।
यहां से डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अपने उस शहर के बारे में पता चल जाएगा जहां उसका एग्जाम सेंटर होगा। CSIR UGC NET एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड की जा सकती है। इसे डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल क्रेडेंशियल के रूप में करना होगा।
ये है एग्जाम का पूरा शेड्यूल
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25 से 27 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। The Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences, Physical Sciences, and Mathematical Sciences का पेपर 25 जुलाई को होगा तो वहीं लाइफ साइंस का 26 और कैमिकल साइंस का पेपर 27 जुलाई को आयोजित होगा। सभी एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होंगे। पहली शिफ्ट 9 से 3 और दूसरी शिफ्ट 3 से 6 होगी।
कैसे और कहां से डाउनलोड करें सिटी स्लिप
एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए कैंडिडेट्स अपने शहर के बारे में जान पाएंगे जहां उन्हें पेपर देने जाना है। एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी एडमिट कार्ड में मिलेगी। सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं
वेबसाइट के होम पेज पर ही joint CSIR-UGC NET June 2024: click here to city intimation लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो आपकी स्क्रीन पर खुलेगी। वहां एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
How to download CSIR UGC NET 2024 exam city slip?
Visit the official website of CSIR - csirnet.nta.ac.in.
Click on the notification link that reads, 'Joint CSIR-UGC NET JUNE-2024: Click here to City Intimation' flashing on the homepage
It will redirect you to a new window where you need to provide your application number, date of birth, security pin and click on 'submit'
Joint CSIR-UGC NET JUNE-2024 city intimation slip will appear on the screen
Download Joint CSIR-UGC NET JUNE-2024 city slip and save it for future reference
Direct link to Joint CSIR-UGC NET JUNE-2024 exam city slip