4016 Post पर इस दिन तक कर सकेगें ऑनलाइन आवेदन, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा निकली बिल्कुल नई भर्ती...
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET 2023 के आधार पर अब तक लगभग दस हजार से अधिक रिक्त पदों पर अलग अलग विभागो के विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं। सभी पदो पर आवेदन शुल्क मात्र 25 रूपये निर्धारित है। सबसे अधिक रिक्त पदों का विज्ञापन जुनियर इंजीनियर सिविल JE CIVIL के पदों पर जारी किया गया है कुल 4016 जूनियर इंजीनियर सिविल के पदो पर विज्ञापन जारी किया गया है इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है आवेदन की अंतिम तिथि 07 जून 2024 निर्धारित है। 15 जून तक उम्मीदवार आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेगें 07 जून 2024 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। हाल ही मे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET 2022 के आधार पर जारी विज्ञापन से सम्बन्धित नई अधिसूचना जारी की गई है। विज्ञापन संख्या 10 परीक्षा 2023 वनरक्षक एवं वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा के अंतर्गत प्रधान एवं मुख्य वन रक्षक और विभाग अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लखनऊ के नियंत्रण अधीन वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक की सीधी भर्ती के रिक्त कुल 709 पदों पर चयन हेतु भारत की नागरिकों से दिनांक 20 सितंबर 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उपयुक्त के क्रम में सूचित किया जाता है कि इस विज्ञापन में विज्ञापित पदों पर लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम की स्वीकृत दी गई है जारी पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे 20 प्रश्न उत्तर प्रदेश विशेष से संबंधित होंगे 15 प्रश्न कंप्यूटर आधारित होंगे और 15 प्रश्न सामान्य गणित और रीजनिंग से संबंधित पूछे जाएंगे। इस प्रकार कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और 2 घण्टे का समय होगा।जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत पाठ योजना डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इन पदों पर लिए जा रहे हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सर्व प्रथम कुल 2847 रिक्त पदो के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET 2023 के आधार पर विज्ञापन जारी किया गया था। बाद मे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC द्वारा नई सूचना जारी की गई थी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार अवर अभियंता सिविल के पूर्व मे विज्ञापित पदो को बढ़ाया गया था। 1169 नए पदों को उक्त विज्ञापन के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया था। इस प्रकार प्रश्न गत विज्ञापन के अन्तर्गत अब संशोधित कुल 4016 पदों पर चयन की कार्यवाही की जाएगी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET 2023 में शामिल उम्मीदवार ही इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र हैं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज यानि 07 मई 2024 से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इन पदों पर आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 जून 2024 निर्धारित की गई है। अर्थात 07 जून 2024 के बाद कोई भी ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा सकेंगे।
अवर अभियंता के पदो पर आवेदन सम्बन्धित महत्व पूर्ण तिथियां
विज्ञापन जारी होने की तिथि 07 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 07 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि 07 जून 2024
आवेदन मे संसोधन की अंतिम तिथि 14 जून 2024
अब तक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET 2023 के आधार पर इन पदों पर जारी हो चुके हैं विज्ञापन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के आधार पर अब तक कुल 7388 पदो पर आवेदन मांगे गए हैं जिनमे कुल सात अलग अलग पद शामिल हैं इन पदों में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, सहायक स्टोर कीपर, सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक ,कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य), कनिष्ठ विश्लेषक (औषधि) ,मंडी परिषद सचिव श्रेणी 3 सहित कृषि प्राविधिक सहायक के पद शामिल हैं
जानिए किस विभाग में कितने पद पर होगी भर्ती
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट 1002 पद
सहायक स्टोर कीपर 200 पद
सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक - 1828 पद
कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) - 417 पद
कनिष्ठ विश्लेषक (औषधि) - 361 पद
मंडी परिषद सचिव श्रेणी 3 - 134 पद
कृषि प्राविधिक सहायक - 3446 पद
अवर अभियंता सिविल JE - 4016 पद
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्राविधिक सहायक ग्रुप C मुख्य परीक्षा AGTA के कुल 3446 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 01 मई 2024 से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क और उम्र सीमा
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने के पश्चात उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC द्वारा इन पदों पर शॉर्ट लिस्टिंग किया जाएगा शॉर्ट लिस्टिंग प्रक्रिया प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET 2023 के आधार पर की जाएगी इसके पश्चात उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने की अनुमति मिलेगी जिन उम्मीदवारों का मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा वही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र होंगे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करने होगा सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹25 निर्धारित किया गया है