Indian Army Agniveer Exam Date Out : अप्रैल माह में अंतिम सप्ताह से शुरु होंगी परीक्षा, देखिए विस्तृत शेड्यूल...
भारतीय सेना में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुश खबरी है इन्डियन आर्मी ने अग्निवीर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन ले लिया आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि घोषित होने का बेसब्री से इंतज़ार था। अब भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर पदों के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है परीक्षा के 4 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। परिक्षाएं 22 अप्रैल 2024 से शुरू होगी और 3 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी।
Exam Date- 22 April to 03 May
भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती का परिणाम घोषित
भारतीय वायु सेना में x और y ग्रुप में शामिल उम्मीदवार का परिणाम घोषित कर दिया गया है उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते है।
कब ज़ारी हुआ था विज्ञापन देखिए पूरी ख़बर
भारतीय वायुसेना ने हाल ही में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए आवेदन मांगे हैं किंतु आवेदन शुल्क बढ़ा दिए गए हैं जहां पर पहले ₹250 आवेदन शुल्क जमा करने होते थे वहीं अब उम्मीदवारों को अग्नि वीर में फॉर्म भरने के लिए पहले से दुगनी से भी अधिक धनराशि आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे और साथ में उम्मीदवारों को जीएसटी शुल्क भी जमा करना होगा वर्तमान में आवेदन शुल्क 550 रुपए कर दिया गया है सभी वर्ग के उम्मीदवार जो एयरफोर्स के टैक्निकल और नॉन टेक्निकल X/Y ग्रुप अग्निवीर के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए निर्धारित किए गए हैं और अलग से जीएसटी चार्ज भी ऑनलाइन देना होगा लगभग 600 रूपये का खर्च उम्मीदवारों की जेब पर पड़ रहा है।
किन पदों पर लिए जा रहे हैं आवेदन
भारतीय वायु सेना ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल X और Y पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया था किंतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी अब 17 जनवरी 2024 को एयरफोर्स के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। जो उम्मीदवार भारतीय वायुसेना में नौकरी करने के लिए इच्छुक है और इन पदों के भर्ती का इंतजार कर रहे थे वे भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया अब पूरी कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया इंडियन एयर फोर्स की वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर जाकर पूरी करनी होगी आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी जा रही है।
महत्व पूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 17 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 6 फरवरी 2024
आवदेन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 6 फरवरी 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि परीक्षा तिथि से 48 से 72 घंटे पहले जारी की जाएगी
परीक्षा की तिथि भारतीय वायुसेना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर जारी करेगा
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग , ओबीसी वर्ग ,ईडब्ल्यूएस वर्ग तथा अनुसूचित जाति वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए निर्धारित किया गया है सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क समान है शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा सबसे पहले अपना पर्सनल डिटेल एजुकेशनल डिटेल फील करने के बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद ही पेमेंट जमा करना होगा
आवेदन करने के लिए क्या है योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास हो X ग्रुप के लिए फिजिक्स और मैथ कक्षा 12 में जरूरी है विद 55% मार्क और Y ग्रुप में साइंस और आर्ट दोनों तरह के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के मध्य होना चाहिए इससे पहले और इसके बाद जन्म लेने वाली उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य नहीं होगे