RRB Technician Zone Wise Vacancy: आरआरबी टेक्नीशियन मे इस जोन में आवेदन करने पर मिलेगा फायदा, इस Zone मे सर्वाधिक पद

 

RRB Technician Zone Wise Vacancy: आरआरबी टेक्नीशियन मे इस जोन में आवेदन करने पर मिलेगा फायदा, इस Zone मे सर्वाधिक पद...

आरआरबी टेक्नीशियन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो गए हैं। सर्वाधिक पद मुम्बई जोन में पद रिक्त हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 तक है 

Technician Grade 1 Signal Zone wise vacancy

अहमदाबाद जोन में टोटल 69 पद है Unreserved category मे 38 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 04 पद, ओबीसी कैटेगरी में 19 पद, एससी कैटेगरी में 10 पद, एसटी कैटेगरी में 03 पद

अजमेर जोन में टोटल 74 पद है Unreserved category मे 32 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 05 पद, ओबीसी कैटेगरी में 18 पद, एससी कैटेगरी में 10 पद, एसटी कैटेगरी में 04 पद

बैंगलोर जोन में टोटल 44 पद है Unreserved category मे 22 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 04 पद, ओबीसी कैटेगरी में 08 पद, एससी कैटेगरी में 07 पद, एसटी कैटेगरी में 03 पद

भोपाल जोन में टोटल 79 पद है Unreserved category मे 36 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 07 पद, ओबीसी कैटेगरी में 20 पद, एससी कैटेगरी में 11 पद, एसटी कैटेगरी में 05 पद

मुम्बई जोन में टोटल 152 पद है Unreserved category मे 68 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 10 पद, ओबीसी कैटेगरी में 42 पद, एससी कैटेगरी में 21 पद, एसटी कैटेगरी में 11 पद

प्रयागराज जोन में टोटल 131 पद है Unreserved category मे 61 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 16 पद, ओबीसी कैटेगरी में 29 पद, एससी कैटेगरी में 15 पद, एसटी कैटेगरी में 10 पद

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB द्वारा टेक्निशियन ग्रेड 1 signal Lavel 5 और Technician Grade 3 Lavel 2 के कुल 9144 पदों पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है विस्तृत विज्ञापन 08 मार्च 2024 को जारी कर दिया गया है इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 मार्च 2024 से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेवल 5 के अन्तर्गत कुल 1092 पदो पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं वही लेवल 2 के अन्तर्गत 8052 पदो पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस प्रकार कुल 9144 पदो पर विज्ञापन जारी कर दिया गया है। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट परीक्षा अक्टूबर और नवंबर महीने 2024 में आयोजित की जाएगी इस परीक्षा का परिणाम दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा इसके बाद सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आयोजित किया जाएगा और फरवरी 2025 तक नियुक्ति दे दी जाएगी अप्रैल 2025 में अगले चरण के लिए टेक्नीशियन का विज्ञापन जारी होगा। 

योग्यता

लेवल 5- 1092 

Qualification- BE / B.Tech / Engineering Diploma / B.SC Engineering Degree 

लेवल 2- 8052 

Qualification -Class 10th with ITI Certficiate in Related Trade or 12Th PCM 

10+2 PCM के लिए 1384 Posts

Technician Grade 3 (S&T) 

Railway Technician Full Notification Released

Level 05 - 1092 Post

Level 02 - 8052 Post

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT