सीटीईटी जनवरी की परीक्षा 21 जनवरी 2024 को दो पालियों मे आयोजित की गई थीं अब यह ख़बर चल रही है कि सीटीईटी जनवरी का दुबारा परिणाम घोषित किया जा रहा है।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा सीटीईटी जनवरी 2024 (CTET REVISED RESULT) की परीक्षा 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को दो पालियों मे आयोजित की गई थी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा सीटीईटी जनवरी 2024 (CTET REVISED RESULT) का परिणाम 16 फरवरी 2024 को जारी किया गया था परीक्षा 21 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थीं
(CTET JANUARY RESULT 2024) से संबंधित हर डिटेल देखिए
सीटीईटी जनवरी 2024 में कुल भरे गए फॉर्म - 26 लाख 93 हजार 526
कुल पेपर देने गए अभ्यर्थियों की संख्या - 22 लाख 76 हजार 473
पहले पेपर अर्थात् प्राथमिक वर्ग कक्षा एक से पांच तक पेपर में सफ़ल अभ्यर्थियों की संख्या- 1 लाख 26 हजार 845
दूसरे पेपर अर्थात माध्यमिक वर्ग कक्षा छह से आठ में सफ़ल अभ्यर्थियों की संख्या- 1 लाख 12 हजार 33
पिछले अगस्त 2023 में कुल लगभग 13 % लोग पास हुए थे । इस बार जनवरी 2024 में कुल लगभग 8% लोग पास हुए है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा CTET JANUARY RESULT 2024 ने आखिरकार सीटीईटी जनवरी 2024(CTET JANUARY 2024) का परिणाम घोषित कर दिया गया है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CTET REVISED RESULT परिणाम और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं उम्मीदवारों को बेसब्री से सीटेट जनवरी 2024 के परिणाम का इंतजार था केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में आधिकारिक वेबसाइट पर CBSE CTET REVISED RESULT परिणाम घोषित कर दिया है 7 फरवरी 2024 को आंसर की जारी की गई थी और 10 फरवरी तक प्रश्न पर आपत्तियां ली गई थी इसके बाद से ही उम्मीदवार परिणाम कभी-कभी इंतजार कर रहे थे क्योंकि कुछ उम्मीदवार बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2024 तक की है तथा सीबीएसई ने आज परिणाम घोषित कर दिया है अब जो उम्मीदवार बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा में आवेदन करना चाहते थे(CTET JANUARY REVISED RESULT) वह अब आवेदन करने के लिए पात्र हुए गए हैं अगर उन्होंने सीटेट जनवरी 2024 की परीक्षा पास कर ली है। CBSE CTET RESULT CANCELLED जारी किया जा सकता हैं। परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 90 अंक जरूरी है और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को अंक में छूट प्रदान की गई है अन्य पिछड़ा वर्ग OBC के अभ्यर्थी के लिए 82 अंक प्राप्त करने आवश्यक है हालांकि दूसरे राज्य में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 90 अंक प्राप्त करना ही जरूरी होता है।
कितने प्रतिशत अभ्यर्थी हुए CTET JANUARY REVISED RESULT मे सफल
प्राथमिक वर्ग की परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 में पास प्रतिशत : 15.95% Passed
माध्यमिक वर्ग की परीक्षा कक्षा 6 से 8 परीक्षा 2 में पास प्रतिशत : 7.56% Passed
हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार CTET JANUARY REVISED RESULT मे 62 प्रतिशत उम्मीदवार असफल घोषित कर दिए गए हैं माध्यमिक वर्ग की बात करें तो सिर्फ 10% उम्मीदवारी सफल हुए हैं और प्राथमिक वर्ग में लगभग 30% से अधिक उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त किया है
क्या है पूरी खबर (CTET JANUARY REVISED RESULT)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा सीटीईटी जनवरी 2024 (CTET JANUARY 2024) की फाइनल उत्तर कुंजी और अंतिम परिणाम का इंतजार समाप्त हो चुका है लाखों उम्मीदवारों को बेसब्री से फाइनल उत्तर कुंजी और स्कोर कार्ड का बेसब्री से इंतजार था केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने फाइनल उत्तर कुंजी अब अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दी है उम्मीदवार सीबीएसई के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड और फाइनल उत्तर कुंजी का मिलान कर सकते हैं