UPPSC RO ARO REVISION SERIES: अंतिम समय में इन प्रश्नों को जरूर देखें...
महत्वपूर्ण जनजाति विद्रोह क्रमानुसार
सन्यासी विद्रोह-1763
पाइक विद्रोह -1817
भील विद्रोह -1818
छोटा नागपुर का विद्रोह-1820
रामोशी विद्रोह -1822
अहोम विद्रोह-1828
बहावी आंदोलन -1830
कोल विद्रोह 1831
कुका विद्रोह-1840
संथाल विद्रोह-1855
मुंडा विद्रोह-1895
ताना भगत आंदोलन -1914
एका विद्रोह-1921
मोपा विद्रोह-1921
रम्पा विद्रोह-1922
नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व
– तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक
अगस्तमलाया बायोस्फीयर रिजर्व
– तमिलनाडु, केरल
अचनकमार-अमरकंटक बायोस्फीयर रिजर्व
– मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़
रिजर्व बैंक द्वारा जारी नवीनतम मौद्रिक दरें
BANK RATE : 6.75%
REPO RATE : 6.50%
RRR : 3.35%
CRR : 4.50%
SLR : 18.00%
MSF : 6.75%
अनुच्छेद 32 के तहत उच्चतम न्यायालय एवं अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय द्वारा मूल अधिकारों के प्रवर्तन हेतु जारी की जाने वाली रिटें-:
Habeus Corpus - बंदी प्रत्यक्षीकरण
Mandmus - परमादेश
Prohibition - प्रतिषेध
Certiorari - उत्प्रेषण
Quo-warranto - अधिकार पृच्छा
महत्वपूर्ण समितियाँ
M.S. स्वामीनाथन समिति - जनसंख्या नीति
गोस्वामी समिति - औद्योगिक रुग्णता
राजा चेलैया समिति- कर सुधार
नरसिम्हन समिति- वित्तीय सुधार
महाजन समिति - चीनी उद्योग
मल्होत्रा समिति - बीमा क्षेत्र में सुधार
सरकारिया समिति - केंद्र राज्य सम्बन्ध
रंगराजन समिति - भुगतान सन्तुलन
सुरेश तेंदुलकर समिति- गरीबी
आबिद हुसैन समिति- लघु उद्योग
इच्छाओं' से संबंधित एक शब्द
• किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा – अभीप्सा
• सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छा – एषणा
• कार्य करने की इच्छा – चिकीर्षा
• मोक्ष की इच्छा – मुमुक्षा (कर्त्ता अर्थात् इच्छा रखने वाला – मुमुक्षु)
• मरने की इच्छा – मुमूर्षा (कर्त्ता – मुमूर्षु)
• युद्ध की इच्छा – युयुत्सा (कर्त्ता – युयुत्सु)
• जानने की इच्छा – जिज्ञासा (कर्त्ता – जिज्ञासु)
• पीने की इच्छा – पिपासा (कर्त्ता – पिपासु)
• ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा – ज्ञानपिपासा
• जीतने, दमन करने की इच्छा – जिगीषा (कर्त्ता – जिगीषु)
• जिंदा रहने की इच्छा – जिजीविषा (कर्त्ता – जिजीविषु)
• तैर कर पार जाने की इच्छा – तितीर्षा (कर्त्ता – तितीर्षु)
• तैरने या मोक्ष पाने को इच्छुक – तितीर्षु
• सरदी-गरमी सहन करने का सामर्थ्य अथवा दुःख, कष्ट के प्रति सहिष्णुता की इच्छा – तितिक्षा
• जिसमें त्यागने की इच्छा (सहनशीलता) हो; सहिष्णु – तितिक्षु
• पूजा या यज्ञ की इच्छा रखना – यियक्षा (कर्त्ता – यियक्षु)
• ग्रहण करने, पकड़ने की इच्छा – जिघृक्षा (कर्त्ता – जिघृक्षु)
• किसी को जान से मारने की इच्छा – जिघांसा
• भोजन करने की इच्छा – जिघत्सा
• खाने की इच्छा – बुभुक्षा
• जो अत्यधिक भूखा हो – बुभुक्षित
• देखने की इच्छा – दिदृक्षा
• देने की इच्छा – दित्सा
• शुभ चाहने वाला – शुभेच्छु
• फल की इच्छा रखने वाला – फलेच्छु
• धन की इच्छा रखने वाला – धनेच्छु
• हित चाहने वाला – हितैषी
• अपनी इच्छा के अनुसार आचरण करने वाला – स्वेच्छाचारी
• अपनी इच्छा के अनुसार सब काम करने वाला – इच्छाचारी
• जिसकी कोई इच्छा न हो – निःस्पृह
• जानने की इच्छा रखने वाला – जिज्ञासु
• किसी वस्तु को देखने अथवा सुनने की प्रबल इच्छा – कुतूहल, कौतूहल
• जो अपनी इच्छा पर निर्भर हो – ऐच्छिक
• निरन्तर ऊँचे उठने की इच्छा – उदीषा
• जिसकी ईप्सा या इच्छा की गई हो – ईप्सित
• मन की इच्छा – मनोरथ
• किसी काम में दूसरे से आगे बढ़ जाने की प्रबल इच्छा – स्पर्द्धा
• अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला – स्वयंसेवक
• इच्छानुसार रूप धारण करने वाला – कामरूप
• किसी चीज या बात की इच्छा रखने वाला – इच्छुक
• जो इच्छा के अधीन है – इच्छाधीन, ऐच्छिक
• चाहा हुआ/अभिलषित – अभिप्रेत
• विजय प्राप्ति की तीव्र इच्छा - चरिष्णु
• सृजन करने की इच्छा - सिसृक्षा
• अनुसंधान करने की इच्छा रखने या प्रयत्न करनेवाला – अनुसंधित्सु
उष्णकटिबंधीय घास के मैदान
सवाना - केन्या, तंजानिया (मध्य अफ्रीका)
कैम्पास - ब्राज़ील
लानोज - कोलंबिया और वेनेजुएला
क्वींसलैंड - उत्तर-पूर्व ऑस्ट्रेलिया
सेल्वास - अमेजन
पार्कलैंड - अफ्रीका
पटाना - श्रीलंका
शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान
स्टैपी - यूरेशिया (पश्चिम रूस तथा मध्य एशिया)
प्रेयरी - USA, कनाडा, मैक्सिको
पम्पास - अर्जेंटीना, उरूग्वे, दक्षिणी ब्राजील
वेल्ड - दक्षिण अफ्रीका
डाउंस - दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया
केंटरबरी - न्यूजीलैंड
बुग्याल और मर्ग - भारत
पुस्ताज - हंगरी (यूरोप)