यूपी आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर योगी सरकार ने लिए ये दो बड़े फैसले, जानिए क्या है आदेश परीक्षा रद्द की नोटिस

 

यूपी आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर योगी सरकार ने लिए ये दो बड़े फैसले, जानिए क्या है आदेश परीक्षा रद्द की नोटिस...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 के संबंध में शासन को संज्ञान में लाए गए तथ्यों एवं शिकायतों के दृष्टिगत परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है की परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाए सर्वसाधारण को यह सूचित किया जाता है कि इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा इसकी शुचिता को प्रभावित करने वाले तथ्यों को संज्ञान में लाना चाहे तो वह अपना नाम तथा पूरा पता तथा साक्ष्यो सहित कार्मिक विभाग को ईमेल आईडी पर भेज सकता है। 

इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की थी नोटिस

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी (RO ) सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को दोनो पालियों मे आयोजित की गई थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा आरओ/एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा के संबंध में एक नई नोटिस जारी की गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 के संबंध दोनों सत्रों के प्रश्न पत्रों के संबंध में कतिपय सूचनाओं वायरल हो जाने की शिकायतें प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही है। प्रकरण की महत्ता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत पूरी परीक्षा की वस्तु परक विवेचना हेतु आयोग स्तर पर आंतरिक समिति का गठन किया गया है यदि उक्त परीक्षा के प्रश्न पत्रों के संबंध में किसी के पास प्रमाणिक साक्ष्य हो तो वह अपने नाम पता और आधार नंबर के साथ roaro2023info@gmail.com पर साक्ष्य भेज सकता है यह काम 02 मार्च 2024 तक किया जा सकता है। 

क्या है पूरी खबर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था बताया जा रहा है। परीक्षा शुरू होने से कई घंटे पहले ही व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर सामान्य अध्ययन का पेपर वायरल हो गया था दूसरी पाली में हिन्दी का प्रश्न पत्र भी लीक होने की खबरें सामने आने लगी है। अब उम्मीदवारों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की है हालांकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जांच के लिए एक कमेटी गठित की है और जांच एसटीएफ से कराने की सिफारिश की है। किंतु समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं और दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों के सापेक्ष प्रीलिम्स परीक्षा का अयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था परीक्षा रविवार के दिन पूरे प्रदेश के 54 जिलों में हजारों परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई परीक्षा दो पालियों मे आयोजित होनी थी पहली पाली में समान्य अध्ययन के 140 प्रश्न और दूसरी पाली में सामान्य हिन्दी के 60 प्रश्न की परीक्षा आयोजित की गई थी। 





Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD