UP SCHOLARSHIP: इस Direct Link से चेक करें अपना स्कॉलरशिप Status, इस दिन से शुरु होगा करेक्शन

 

UP SCHOLARSHIP: इस Direct Link से चेक करें अपना स्कॉलरशिप Status, इस दिन से शुरु होगा करेक्शन...

छात्रवृत्ति का आवेदन करने वाले समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आपके छात्रवृत्ति फार्म के वर्तमान स्थिति को समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदर्शित कर दिया गया है कृपया करके आप लोग अपने फार्म को लॉगिन करके चेक कर ले आपके फॉर्म में क्या गलती है क्या नहीं क्योंकि फॉर्म संशोधन करने की तिथि 12 से 15 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है

जिसका स्कालरशिप स्टेट्स गलत होगा, उसमें ही केवल संशोधन का विकल्प शो करेगा जिसका सही होगा उसके में कुछ भी संशोधन नहीं करना है 

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म स्टेट्स शो हो रहा है आप सभी लोग अपना स्टेट्स चेक कर लें , फॉर्म में जो गलती है नीचे रेड कलर current status में लिख कर शो होगा , 

Point number 4 Bank, 5 DWO यहां अभी नही लिखा होगा कुछ उसके लिए परेशान मत होना।

बाकी परेशान जिनके फॉर्म में संशोधन का ऑप्शन शो हो रहा है संशोधन पर क्लिक कर फॉर्म सही करके संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ प्रिंट निकाल कर कॉलेज में जमा कर देना।

जो लोग रिन्यूअल में result yet not declared किए थे वो लोग अपना रिजल्ट अपलोड कर देंगे

जिनमे इनरोल,roll number mismatched शो हो रहा हो 1st ईयर की मार्कशीट कॉलेज में जमा कर दें स्टेट्स के प्रिंट के साथ सही हो जायेगा

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 22 सितंबर 2023

ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि 18 जनवरी 2024

ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी इंस्टिट्यूट में सबमिट करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2024

शिक्षण संस्थान से फॉर्म प्रमाणित होने की तिथि 28 जनवरी 2024

दोबारा करेक्शन करने की तिथि 12 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 के बीच 

आवेदन करने के पश्चात पुनः हार्ड कॉपी सबमिट करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2024 

आधार से लिंक बैंक में पैसा आने की तिथि 15 मार्च 2024 तक

15 मार्च 2024 तक जिन उम्मीदवारों ने स्कॉलरशिप फॉर्म अपने संस्थान में जमा किया था उनके खाते में पैसे आ जाएंगे हालांकि अभी करेक्शन करने की लिंक एक्टिव नहीं हुई है यह लिंक 28 जनवरी को ही एक्टिव हो जानी थी किंतु सरवर प्रॉब्लम के कारण लिंक एक्टिव नहीं हो सकी जो कि जल्द ही एक्टिव कर दी जाएगी उसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन फार्म में हुई गलतियों को सुधार सकेंगे

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD