UP POLICE REVISION SERIES: हिंदी और सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न, क्विज इन हिन्दी

 

UP POLICE REVISION SERIES: हिंदी गणित और सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न, क्विज इन हिन्दी...

यदि दो सम संख्याओं के महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्तक क्रमशः 2 तथा 84 है तो संख्याओं का जोड़ कितना होगा

 दो संख्याओं का गुणनफल 2028 हैं  उनका HCF 13 हैं  ऐसे जोड़ों की संख्या बताइए। 

रुपए 130 की राशि 50 पैसे 10 पैसे तथा 5 पैसों के समान सिक्के हैं तो प्रत्येक प्रकार के सिक्कों की संख्या कितनी होगी

देखा सुनिए ना एक पिता अपने पुत्र से कहता है जब तुम पैदा हुए थे उसे मेरी उम्र तुम्हारी वर्तमान उम्र की दुगनी थी  आज मेरी उम्र और तुम्हारी मां की उम्र का योग 58 वर्ष है यदि पुत्र की वर्तमान उम्र 10 वर्ष हो तो मां की वर्तमान उम्र कितनी है। 

अग्रज का सही विलोम अनुज होता है 

अमृत का सही विलोम विष

  कर्कश का विलोम मधुर 

रिजु का विलोम वक्र

 उथला का विलोम गहरा

 गति का विलोम मंद 

स्वर्ग का विलोम नरक 

सरल का विलोम कठिन

 लोक का विलोम परलोक

 राजा का विलोम रंक 

राग का विलोम विराग

क्या जारी हुईं हैं नोटिस 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा के संबंध में सूचना जारी की गई है जारी सूचना के अनुसार कुछ अभ्यर्थियों द्वारा बोर्ड को सूचित किया गया है कि उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय अथवा उसमें संशोधन करते समय उनके द्वारा अथवा साइबर कैफे के द्वारा उनकी फोटो अपलोड , नाम , जेंडर आदि प्रविष्टियों में त्रुटि हो गई है ऐसे समस्त अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक तथा फैसियल रिकॉग्निशन तथा संशय की स्थिति में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से पहचान सुनिश्चित किए जाने की कार्रवाई भी परीक्षा केंद्र पर की जाएगी फोटो अपलोड से संबंधित अभ्यर्थियों को उनका एक पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ लाने को भी सूचित कर दिया गया है ऐसे व्यक्तियों से परीक्षा के समय केंद्र व्यवस्थापक अंडरटेकिंग एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा औपबंधिक प्रवेश देकर उन्हें परीक्षा में सम्मिलित करना सुनिश्चित करेंगे किसी परिस्थिति में इन कारण से अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता है। 

भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक परीक्षा 2023 का विस्तृत एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड की लिंक एक्टिवेट कर दी गई है

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD