UP POLICE 2024 RE EXAM: भर्ती बोर्ड ने माना पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ था लीक, इन शिफ्ट की परीक्षा दुबारा होगी आयोजित...
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस (UP POLICE 2024 RE EXAM) की पदों पर सीधी भर्ती 2023 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा जारी सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस (UP POLICE 2024 RE EXAM) के पदों पर सीधी भर्ती 2023 दिनांक 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार एवं 18 फरवरी 2024 दिन रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं प्रिंट मीडिया में कुछ प्रश्न पत्रों के संबंध में सूचनाएं वायरल होने की खबरें प्रकाशित हो रही है। (UP POLICE 2024 RE EXAM) तथा इस क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न जनपदों के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जा रहे हैं
सर्वसाधारण एवं अभ्यर्थियों को सूचित किया जा रहा है कि इस विषय में अगर कोई भी प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना है तो सुसंगत प्रमाणों एवं साक्ष्य के साथ अपना प्रतिवेदन जिसमें नाम पता आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अंकित हो इस इमेल आईडी board@uppbpb.gov.in पर दिनांक 23 फरवरी 2024 शाम 6:00 बजे तक भेजना सुनिश्चित करें। जिससे भर्ती बोर्ड अभ्यर्थी द्वारा भेजे गए प्रमाणों का अवलोकन करने के बाद जल्द से जल्द अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लिया जा सके।
क्या है पूरी खबर UP POLICE 2024 RE EXAM
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार और 18 फरवरी 2024 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा( UP POLICE EXAM 2024) दो दिन चार पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा समाप्त होने से पहले ही पूरा पेपर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा था अब उम्मीदवार परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। (UP POLICE 2024 RE EXAM) कुल 50 लाख उम्मीदवारों ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन किया था 60244 पदों पर भर्ती की जानी है 23 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (UP POLICE 2024 RE EXAM) के लिए विज्ञापन जारी किया गया था और 27 दिसंबर 2023 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी 16 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। कुल 50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से 15 लाख महिलाएं और 35 लाख पुरुष उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
अब अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करके दुबारा आयोजित किए जाने की मांग कर रहे हैं (UP POLICE 2024 RE EXAM ) हालांकि अभी तक परीक्षा रद्द नहीं की गई है। सभी जिले के विधायक भी अब उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर परीक्षा रद्द करने की मांग रहे हैं।
कैसा रहा परीक्षा का स्तर (UP POLICE 2024 RE EXAM)
हमारी टीम से बातचीत के बाद पहली पाली की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा का पेपर मॉडरेट स्तर का पूछा जा रहा है सामान्य हिंदी के प्रश्न सरल दिखे थोड़ा सामान्य गणित के प्रश्न हल करने में ज्यादा समय लगे जबकि सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हल करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा वहीं रीजनिंग और हिंदी के प्रश्न काफी आसान रहे दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ हुई थी और शाम 5:05 बजे पर समाप्त हुई थी।