UP POLICE RE EXAM DATE OUT: तीन दिन छह पालियों मे आयोजित होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, आधिकारिक तिथि हुई घोषित

 

UP POLICE RE EXAM DATE OUT: तीन दिन छह पालियों मे आयोजित होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, आधिकारिक तिथि हुई घोषित...

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार और 18 फरवरी 2024 दिन रविवार को दो दिन चार पालियों मे आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने के आदेश दिए हैं और 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश उत्तर प्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया था। 

क्या जारी हुआ है आधिकारिक नोटिस 

दिनांक 17 फ़रवरी व 18 फरवरी 2024 को संपन्न हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तथ्यों सूचनाओं की परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक विचारों उपरांत सुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए शासन ने प्रकरण की जांच एसटीएफ से कराए जाने का निर्देश भी दिया है। दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई का निर्देश दिया गया है शासन ने 6 माह के अंदर पूर्ण सुचिता के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करने तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है अर्थात जो भी अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देते समय उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का उपयोग करेगा उससे कोई भी यात्रा शुल्क नहीं लिया जाएगा यह घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से भी की है। 

क्या है पूरी खबर 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार और 18 फरवरी 2024 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा( UP POLICE EXAM 2024) दो दिन चार पालियों में आयोजित की गई थीं। परीक्षा समाप्त होने से पहले ही पूरा पेपर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म जैसे टेलीग्राम व्हाट्सएप आदि पर वायरल हो रहा था। उम्मीदवार लगातार परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे कुल 50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन किया था 60244 पदों पर भर्ती की जानी है 23 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए विज्ञापन जारी किया गया था और 27 दिसंबर 2023 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी 16 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। कुल 50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से 15 लाख महिलाएं और 35 लाख पुरुष उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD