UP BED 2024 Admission Form: उत्तर प्रदेश बीएड एडमिशन में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए योग्यता और परीक्षा तिथि...
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 10 फरवरी से भरे जाएंगे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र 10 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकेंगे 20 से 25 अप्रैल के मध्य बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा कराएगा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को एक बार फिर B.Ed की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है शासन की ओर से 1 फरवरी को विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने बृहस्पतिवार 1 फरवरी 2024 को विज्ञापन जारी कर दिया है कुल सचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि 10 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो जाएंगे और 10 मार्च 2024 तक बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे 20 से 25 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी 25 से 30 मई तक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा 1 से 25 जून तक काउंसलिंग चलेगी 1 जुलाई से सत्र शुरू हो जाएगा
लगातार परीक्षा का जिम्मा मिलने वाला दूसरा विश्वविद्यालय
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी प्रदेश में लगातार दूसरी बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का जिम्मा मिलने वाला बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी दूसरा विश्वविद्यालय बन गया है कुल सचिव ने बताया कि इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय ने लगातार 2020 और 2021 में की परीक्षा कराई थी।
महत्त्व पूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 10 फरवरी 2024
ऑनलाइन आदि आवेदन समाप्त होने की तिथि 10 मार्च 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 10 अप्रैल 2024
परीक्षा की तिथि 20 से 25 अप्रैल के मध्य जल्द ही एग्जैक्ट तिथि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी
परीक्षा का परिणाम 25 से 30 मई के बीच जारी किया जाएगा
परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग 1 जून से 25 जून के मध्य किया जाएगा
नया सत्र प्रारंभ 1 जुलाई 2024 से